बेरूत, 17 नवंबर . मध्य बेरूत में सीरिया की बाथ पार्टी के कार्यालय को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया प्रमुख मोहम्मद अफीफ और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई.
स्थानीय टीवी चैनल अल-जदीद के अनुसार, इजरायली लड़ाकू विमानों ने रस अल-नबा क्षेत्र और सोडेको स्क्वायर कमर्शियल सेंटर के बीच स्थित कार्यालय पर दो हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से हमला किया. इससे पहले इजरायली सेना ने इस इमारत को खाली करने के लिए बाथ पार्टी को चेतावनी दी थी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अल-जदीद के हवाले से बताया कि हवाई हमले के दौरान लक्षित इमारत का अधिकांश हिस्सा नष्ट हो गया. मलबे को हटाने और पीड़ितों की तलाश के लिए एम्बुलेंस को इलाके में भेज दिया गया.
इजरायली सेना ने 23 सितंबर के बाद से हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष को बढ़ाते हुए लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. अक्टूबर की शुरुआत में, इजरायल ने अपनी उत्तरी सीमा पार करके लेबनान में जमीनी कार्रवाई शुरू की.
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 8 अक्टूबर 2023 को युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 3,452 तक पहुंच गई है, और 14,664 लोग घायल हुए हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
मणिपुर : जिरीबाम में भीड़ ने राजनीतिक दलों के कार्यालय जलाए, इंफाल में फ्लैग मार्च
प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूल बंद, कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी छात्रों के लिए चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
मुंबई : भाजपा उम्मीदवार मनीषा चौधरी के पक्ष में दिनेश लाल यादव ने किया प्रचार
Indor News: इंदौर और उज्जैन में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई में होगा सुधार, MPWZ करेगी 5000 करोड़ इनवेस्ट
पाकिस्तान में गुरूनानक देव का जन्म स्थान छोड़ना तत्कालीन सरकार की बड़ी गलतीः डॉ. यादव