बेंगलुरू, 5 नवंबर . शाओमी इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि वर्तमान अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी. इस साल के अंत तक ही अपने पद पर कार्यरत रहेंगे. कंपनी ने जानकारी दी कि वे एकेडमिक रिसर्च को लेकर अपने पैशन के चलते कंपनी में इस साल के अंत तक ही काम करेंगे.
सुधीन माथुर जिन्हें कि इंडस्ट्री में 30 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है, सीओओ के रूप में प्रमुख कार्यों को लीड करेंगे. वहीं, सीएफओ के रूप में समीर राव, सीपीओ के रूप में वरुण मदान और सीएमओ के रूप में अनुज शर्मा शाओमी में हाई-क्वालिटी टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस को लेकर कंपनी में काम करेंगे.
समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग के अध्यक्ष एडम जेंग ने कहा, “मुरली के नेतृत्व में, शाओमी ने भारत में सफलता हासिल की है, टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनी एक प्रमुख प्लेयर बनी हुई है और लाखों लोगों को उत्पादों से जोड़ रही है.”
जेंग ने कहा, “हम उनके योगदान की गहराई से सराहना करते हैं और भारत की विकास यात्रा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पहले से कहीं अधिक मजबूत है.”
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के साथ छह से अधिक वर्षों तक काम करने के बाद, मुरली एकेडमिक रिसर्च के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं, जो ‘मैनेजमेंट में एग्जीक्यूटिव डॉक्टरेट’ पर केंद्रित है, जहां उनका लक्ष्य ‘टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म पर उपभोक्ता व्यवहार’ में अपनी विशेषज्ञता को और गहन करना है.
कंपनी ने कहा कि मुरली स्वतंत्र रणनीतिक सलाहकार के रूप में शाओमी इंडिया को समर्थन देना जारी रखेंगे. वह 2018 में शाओमी इंडिया में शामिल हुए और 2022 में अध्यक्ष के पद पर पदोन्नत होने से पहले मुख्य परिचालन अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर रहे.
अपने पूरे कार्यकाल के दौरान, उन्होंने शाओमी इंडिया की ब्रांड उपस्थिति को बढ़ाने, टीम में रणनीतिक दिशा का नेतृत्व करने और महत्वपूर्ण सार्वजनिक मामलों के प्रयासों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
मुरली ने कहा, “शाओमी इंडिया में मेरा अनुभव मेरे करियर के सबसे संतुष्टिदायक अध्यायों में से एक रहा है. ईमानदारी और जुनून के मूल्य जो शाओमी का प्रतीक है, हमारी यात्रा के केंद्र में रहे हैं. मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि हमने इस तरह के गतिशील बाजार में एक साथ मिलकर बहुत कुछ हासिल किया है.”
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करें: कमिश्नर
मोदी और योगी को हराने के लिए की जा रही विदेश से फंडिंग : ब्रजेश पाठक
महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए सरकार संकल्पबद्ध: केशव प्रसाद मौर्य
योगी सरकार ने आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख घोषित की
सेंट्रल पार्क में नौ को होगी मुख्यमंत्री योगी की जनसभा