Top News
Next Story
NewsPoint

यूपी : बरेली में नेशनल शूटर धरने पर, अभ्यास की अनुमति न देने का आरोप

Send Push

बरेली, 16 नवंबर . उत्तर प्रदेश के बरेली में राष्ट्रीय निशानेबाज नेहा राइफल क्लब में अभ्यास की अनुमति के लिए तीन दिन से धरने पर बैठी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि बड़े बाबू मुझे अभ्यास नहीं करने दे रहे हैं.

नेहा ने बताया कि मुझे बड़े बाबू दिलीप कुमार अभ्यास करने नहीं दे रहे हैं. वह बार-बार मुझे दौड़ा रहे हैं. वह जहां-जहां की परमिशन मांग रहे हैं, वहां-वहां से परम‍िशन लिया, इसके बावजूद वह अभ्‍यास की अनुमत‍ि नहीं दे रहे हैं. नेहा ने बताया क‍ि मैंने सिटी मजिस्ट्रेट से मामले की शिकायत की, उन्होंने कहा क‍ि जांच करा रहे हैं. यहां डेढ़ माह से अभ्यास चल रहा हैं.

नेहा ने बताया क‍ि जिलाधिकारी ने आदेश किया है कि मै अपना अभ्यास कर सकती हूं, जबकि सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह जमीन स्मार्ट सिटी से हैंडओवर नहीं हुई है, इसके कारण आप बाहर जाकर अभ्यास कर सकती हैं. शूटिंग रेंज में अभ्यास नहीं करने की बात कही गई. जबकि कई निशानेबाज वहां अभ्यास कर रहे हैं. नेहा ने कहा कि जब यह जमीन हैंडओवर नहीं है, तो अभ्यास कैसे हो रहा है.

नेहा ने इसके पीछे क्रीड़ा सचिव कमल सेन का हाथ बताया है. नेहा ने कहा क‍ि कमल सेन ने डेढ़ साल पहले मेरे साथ बदतमीजी की थी. इसकी मैने शिकायत की थी. मेरे आरोप सही पाए गए. इसके कारण कमल सेन को राज्यस्तरीय कमेटी से बाहर कर दिए गया. अभी वह जिला लेवल पर बने हुए हैं. वह मुझे लेकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं. इसी कारण मुझे परेशान किया जा रहा है.

नेहा बताया कि वह चार बार राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. गुरुवार से वह राइफल क्लब परिसर में ही धरने पर बैठी हैं. शुक्रवार देर रात तक उनकी शिकायत का कोई निस्तारण नहीं किया जा सका. उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है.

विकेटी/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now