नोएडा, 5 नवंबर . नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया है. इसमें एक आईटी/आईटीईएस का भूखंड भी शामिल है. इन पर 14.92 करोड़ रुपये का बकाया है.
इन आवंटियों को बकाया वापस करने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया. लेकिन, एक बार भी न तो नोटिस का जवाब दिया गया और न ही बकाया पैसा जमा किया गया. ऐसे में प्राधिकरण ने इन पांचों भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया है.
इसमें सबसे बड़ा भूखंड आईटी/आईटीईएस का 7,000 वर्ग मीटर का है. भूखंड संख्या बी-18 सेक्टर-62 है. यह आईआईबीएस इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया था. कंपनी पर 2 करोड़ 24 लाख 16 हजार 179 रुपये का बकाया है. बकाया जमा नहीं करने पर प्राधिकरण ने कंपनी को अंतिम नोटिस जारी करके 15 दिनों का समय दिया. इसके बाद भी पैसा जमा नहीं किया गया.
जिन भूखंडों का आवंटन निरस्त किया गया है, उनमें 2बी सेक्टर-16ए में अर्नव टेक्नोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को 3,800 वर्ग मीटर जमीन अलॉट की गई थी. इस पर 5 करोड़ 41 लाख 76 हजार 818 रुपये बकाया थे. इसके बाद 10 सेक्टर-127 में किंजो इंफोसाफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को 4,500.22 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई थी. इस पर भी 4 करोड़ 63 लाख 36 हजार 171 रुपये बकाया थे.
इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 1 में भी पवन हंस लिमिटेड को 2,071.52 वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई थी. इन पर भी 1 करोड़ 32 लाख 55 हजार 27 रुपये का बकाया था. कई बार नोटिस देने के बाद भी इन्होंने पैसे नहीं जमा करवाए थे. इसके अलावा सेक्टर 62 में भी आरके अरोड़ा एंड एसोसिएट को सी 45 नंबर का प्लॉट आवंटित किया गया था. जिसका क्षेत्रफल 1,375 वर्ग मीटर था. इस पर भी 1 करोड़ 30 लाख 49 हजार 230 रुपये बकाया थे.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
सुवर्णा करंजे पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान
नेपाल : पूर्व उप प्रधानमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ ठगी के अलावा संगठित अपराध और आय से अधिक संपत्ति मामले में भी मुकदमा
सुरक्षा की गारंटी देने वाली एनडीए सरकार ही सत्ता में आयेगी : डॉ. सत्यपाल सिंह
अल्माेड़ा बस हादसे पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं