पुंछ, 18 नवंबर . प्रीतम फाउंडेशन, भारतीय सेना के पुंछ ब्रिगेड और जिला प्रशासन के सहयोग से पुंछ जिले में विशेष कैंप लगाया गया. इसमें आतंकी घटनाओं, पाकिस्तानी गोलीबारी, बारूदी सुरंगों और प्राकृतिक आपदाओं में अपने शारीरिक अंग खो चुके लोगों को मुफ्त कृत्रिम अंग लगाया गया.
कैंप के माध्यम से आतंकी घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं में अंग खो चुके लोगों को कृत्रिम अंग लगा कर उनके जीवन को पहले की तरह सामान्य बनाने की कोशिश की गई. इलाके में प्रीमत फाउंडेशन और भारतीय सेना की पुंछ ब्रिगेड द्वारा जयपुर राजस्थान के ‘महावीर विकलांग सहायता समिति’ के सहयोग से पिछले चार दिनों से इस कैंप का आयोजन हो रहा है. सोमवार को इसका आखिरी दिन था.
इस कैंप में मुख्य रूप से पुंछ और राजोरी जिलों के आतंकी घटनाओं, पाकिस्तानी गोलीबारी, नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंगों में विस्फोट और प्राकृतिक आपदाओं में अपने अंग गंवा चुके करीब 200 लोगों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगाया गया. खास बात यह है कि इस शिविर में कृत्रिम अंग लगाने वाली ‘महावीर विकलांग सहायता समिति’ के सभी आठ सदस्य दिव्यांग हैं.
‘महावीर विकलांग सहायता समिति’ के जयपुर, कोटा ब्रांच से आए एक सदस्य ने बताया कि हमारी सात सदस्यों की टीम आई है. हमारी टीम के सभी सदस्य दिव्यांग हैं. एक दिव्यांग ही दिव्यांग के दर्द को अच्छी तरह समझ सकता है और उनकी सेवा अच्छी तरह कर सकता है. सभी को यहीं पर कृत्रिम अंग बनाकर दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कृत्रिम अंग की कीमत जयपुर में कम होती है, लेकिन कैंप तक आने ट्रांसपोर्टेशन के कारण ये बढ़ जाती है. इन लोगों को प्रीतम फाउंडेशन की जरिए मुफ्त सेवा मिल रही है.
जिला प्रशासन की तरफ से शामिल हुए एक अधिकारी ने से बात करते हुए ‘महावीर विकलांग सहायता समिति’ के इस पहल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये लोग इंसानियत और समाज के पिछड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
राजा जैसी किस्मत लेकर पैदा होते है ये राशि वाले लोग
ब्रिटेन में पढ़ना नहीं चाहते भारतीय छात्र, UK की यूनिवर्सिटीज हुई परेशान, जानिए क्या है एडमिशन नहीं लेने की वजह
दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज
सीसीआई ने मेटा कंपनी पर 213 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना