जयपुर, 18 नवंबर . क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा कि अगर किसी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से फिरौती या रंगदारी मांगी जाती है, तो वो हमसे संपर्क करें. हम आश्वस्त करते हैं कि उन्हें हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति न हो, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी होगी.
‘धर्मों रक्षति रक्षित:’ के साथ अपनी बात शुरू करते हुए राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों की तरफ से भारत में किसी भी नागरिक से रंगदारी या फिरौती की मांग की जाती है, तो वो व्यक्ति तुरंत क्षत्रिय करणी सेना से संपर्क करे. हम उसे हर संभव मदद मुहैया कराएंगे.
उन्होंने आगे कहा, “हमारा सहायता संपर्क नंबर 7567681111 है. हम लॉरेंस के गुर्गों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. हम उस व्यक्ति को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराएंगे, जिसे धमकी मिली होगी.”
इससे पहले शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये इनाम देने की घोषणा की थी.
शेखावत के इस ऐलान का कई लोगों ने विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि हमारे समाज में इस तरह के बयान के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
इसके बाद शेखावत ने कहा कि अगर साबरमती जेल में बंद कोई कैदी लॉरेंस बिश्नोई को मौत के घाट उतार देगा, तो मैं आश्वस्त करता हूं कि यह राशि उसे दिला दी जाएगी.
दरअसल, राज शेखावत ने राजपूत करणी सेना के नेता सुखदेव गोगामेडी की हत्या का बदला लेने के लिए इस इनाम का ऐलान किया था.
शेखावत का आरोप है कि लॉरेंस गैंग ने ही गोगामेडी की हत्या की है.
उल्लेखनीय है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को जान से मारने की धमकी के आरोपों के बाद देशभर में कई लोगों को कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
–
एसएचके/
The post first appeared on .
You may also like
राजा जैसी किस्मत लेकर पैदा होते है ये राशि वाले लोग
ब्रिटेन में पढ़ना नहीं चाहते भारतीय छात्र, UK की यूनिवर्सिटीज हुई परेशान, जानिए क्या है एडमिशन नहीं लेने की वजह
दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज
सीसीआई ने मेटा कंपनी पर 213 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना