Top News
Next Story
NewsPoint

झांसी हादसे पर सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने दी प्रतिक्रिया, कहा- केवल टीवी मंत्री बन गए हैं स्वास्थ्य मंत्री

Send Push

लखनऊ, 16 नवंबर . समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने शनिवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने झांसी के ‘महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज’ में शुक्रवार हुई आग की घटना में 10 नवजातों की मौत पर सरकार को घेरते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.

सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री केवल टीवी मंत्री बन चुके हैं. उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके मंत्रालय में बच्चों की हत्या हुई है. स्वास्थ्य विभाग के ऑफिसर को तुरंत निलंबित कर देना चाहिए. वो लोग सिर्फ बाइट दे रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बच्चे एनआईसीयू वार्ड में थे, जहां पर बच्चे बहुत ही संवेदनशील हालत में रहते हैं, ताकी वो रिकवर हो सके. जब वो लोग वहां पर सुरक्षा नहीं दे पाए तो ब्रजेश पाठक को मंत्री और जिम्मेदारों को अफसर बने रहने का कोई हक नहीं है.

सपा प्रवक्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब चुका है. अधिकारी असंवेदनशील हो चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी को इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए. हालांकि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भी ऐसी घटना हुई थी, ऐसे में मुख्यमंत्री को भी अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

हादसे से पहले चुनाव प्रचार के दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा था कि चुनावी पार्टियों द्वारा मुस्लिम वर्ग के लोगों को बिरयानी में मौजूद तेज पत्तों की तरह चाट कर फेंक दिया जाता है. इस पर सपा नेता जूही सिंह ने कहा कि झांसी में बच्चों की मौत पर वो क्या कहना चाहते हैं? वो बहुत भ्रष्ट मंत्री हैं और इस हादसे के जिम्मेदार हैं. उनको अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. ऐसे गलत बयान देना उन लोगों को सियासत के लिए सही लगता होगा, लेकिन उन्होंने इसका स्तर गिरा दिया है.

इससे पहले उनके इस बयान पर कि यदि मुस्लिम, सपा से किनारा कर लेंगे तो पार्टी दो टके की रह जाएगी. इस पर जूही सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव लड़ती है और किसी भी तरह धन, बल और अधिकारियों की सहायता से चुनाव जीतना चाहती है. उनको ऐसी घटनाओं की फिक्र नहीं है.

एससीएच/एएस

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now