Top News
Next Story
NewsPoint

जब सचिन ने तोड़ा था डेसमंड हेन्स का विश्व रिकॉर्ड

Send Push

नई दिल्ली, 25 सितंबर . क्रिकेट में रिकॉर्डों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर के लिए 26 सितंबर का दिन उनके करियर में काफी मायने रखता है. यह वही दिन है जब उन्होंने वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स का वनडे क्रिकेट के 17 शतकों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था.

सचिन तेंदुलकर ने 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में 18वां शतक लगाकर डेसमंड हेन्स को पीछे छोड़ते हुए यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. उस पारी में सचिन ने 92 गेंदों पर नाबाद 124 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे. यह मुकाबला बुलावायो में खेला गया था.

सचिन का वनडे में 49 शतकों का विश्व रिकॉर्ड उनके हमवतन विराट कोहली ने तोड़ा था. हालांकि, सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतकों का विश्व रिकॉर्ड अभी भी मौजूद है.

क्रिकेट इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल यह भारतीय क्रिकेटर ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ के नाम से मशहूर है. वे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन बनाने वाले वे विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं. वनडे में उनके नाम 18426 रन है.

सचिन तेंदुलकर के 16 नवंबर 2013 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते ही भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न के लिए भी चुन लिया गया. वह इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

इसी तारीख को वर्ष 2009 में पूजाश्री वेंकटेश ने रश्मि चक्रवर्ती को हराकर आई.टी.एफ. महिला टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था जबकि क्यू खेलों के बेताज बादशाह पंकज आडवाणी ने 76वीं नेशनल बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप में बिलियर्ड्स खिताब अपने नाम किया था.

आरआर/

The post जब सचिन ने तोड़ा था डेसमंड हेन्स का विश्व रिकॉर्ड first appeared on indias news.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now