Top News
Next Story
NewsPoint

समाज में विभाजन के लिए भाजपा आर्टिकल 370 के मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है : दानिश अली

Send Push

नई दिल्ली, 15 नवंबर . कांग्रेस नेता दानिश अली ने शुक्रवार को से बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुच्छेद 370 पर दिए बयान और अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि भाजपा आर्टिकल 370 का मुद्दा समाज में विभाजन और अपने फायदे के लिए जिंदा रख रही है. इस पर दानिश अली ने कहा है कि भाजपा “हर उस मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है जिससे समाज में विभाजन हो सके” और भाजपा अपनी राजनीति की रोटी सेंक सके. इसी कड़ी में आर्टिकल 370 का मुद्दा है जिसे भाजपा जिंदा रखना चाहती है.

भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जा रही है. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि भारत सरकार और बीसीसीआई को तय करना है कि हमारी टीम किस देश की धरती पर मैच खेलने जाएगी.

दिल्ली के सराय काले खां बस अड्डे का नाम बदलकर बिरसा मुंडा के नाम पर रखा गया है. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी को देश के महान पुरुष तभी याद आते हैं जब चुनाव होते हैं. बिरसा मुंडा उन्हें याद इसलिए आए हैं क्योंकि झारखंड में विधानसभा के चुनाव है. चुनाव खत्म होते ही भूल जाएंगे. वह अपना नाम इतिहास दर्ज करवाना चाहते हैं और उनके सामने कौन बड़ा इतिहासकार रहेगा.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज झारखंड में थे. वहां उनके हेलीकॉप्टर को दो घंटे तक रोका गया. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि राहुल गांधी की कई बैठक प्रस्तावित थी. लेकिन उन्हें दो घंटे तक रोका गया. चुनाव के दौरान जो भी शेड्यूल बनता है उसकी इजाजत चुनाव आयोग से ली जाती है. राहुल गांधी से भाजपा डरी हुई है. जिस तरह से राहुल गांधी को रोका गया, यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है कि देश के विपक्ष के नेता को किसी न किसी बहाने रोकें.

डीकेएम/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now