ढाका, 20 नवंबर . बांग्लादेश को दिसंबर तक ‘एशियाई विकास बैंक’ (एडीबी) से 600 मिलियन और ‘विश्व बैंक’ से 500 मिलियन डॉलर का कर्ज मिलने की उम्मीद है. वित्त सचिव मोहम्मद खैरुज्जमां मोजुमदार ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोजुमदार ने मंगलवार को वित्त मंत्रालय में अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे होने के पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही.
मोजुमदार ने कहा कि अंतरिम प्रशासन की ओर से लागू की गई नीतियों को ‘अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ (आईएमएफ) और ‘विश्व बैंक’ जैसी डोनर एजेंसियों ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है.
वित्त सचिव ने कहा, ‘हमारी अंतरिम सरकार के नीतिगत उपायों के अच्छे परिणाम सामने आए हैं, जो फंडिंग के मामले में हमारी शुरुआती उम्मीदों से भी अधिक हैं. उदाहरण के लिए, हमने ‘एडीबी’ के साथ 600 मिलियन डॉलर के कर्ज पर सफल बातचीत की और हमें दिसंबर तक धनराशि मिलने की उम्मीद है.’
उन्होंने विश्व बैंक के साथ हुई बातचीत पर भी प्रकाश डाला, जिसने इसी समय-सीमा के अंदर 500 मिलियन डॉलर की लोन सपोर्ट प्रदान करने पर सहमति जताई.
वित्त सचिव ने कहा, ‘मूल रूप से, यह कर्ज क्रमश 300 मिलियन डॉलर और 250 मिलियन डॉलर निर्धारित किए गए थे, लेकिन बाद में अनुकूल बातचीत होने के कारण इनको बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया.’
मोजुमदार ने कहा कि सरकार ‘आईएमएफ’ से और अधिक वित्तीय सहायता की मांग कर रही है. उन्होंने कहा, ‘हमने इस वर्ष के लिए आईएमएफ से अतिरिक्त 1 बिलियन डॉलर की सहायता का अनुरोध किया है.’
वित्त सचिव ने कहा, “4 दिसंबर को ‘आईएमएफ’ टीम के दौरे के बाद चर्चा पूरी हो जाएगी और हम नतीजे को लेकर आशावादी हैं.”
–
एससीएच/एमके
The post first appeared on .
You may also like
पूजा हेगड़े ने फैंस के साथ शेयर की 'थलपति 69' की शूटिंग की झलक
20 नवम्बर को पुष्य नक्षत्र योग बनने से इन राशियो के जीवन मे खुल सकते है तरक्की के मार्ग
Sriganganagar अनूपगढ में सीपीआई का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित
संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद क्या है और कैसा है शहर का माहौल?
Love And War: रणबीर कपूर-विक्की कौशल के साथ शूटिंग करने पहुंची आलिया भट्ट, दिया फर्स्ट शॉट