कुरुक्षेत्र, 15 नवंबर . हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लाडवा उपमंडल स्थित गुरुद्वारा में शुक्रवार को मत्था टेकने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व पर देश और राज्य के लोगों को बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुनानक देव ने अपना समस्त जीवन देश धर्म और समाज की रक्षा के लिए अर्पित किया. उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास किया. उनके दिखाए मार्ग और दी गई शिक्षाओं का हम अनुसरण करके आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस खास मौके पर किसानों को 300 करोड़ रुपये की बोनस की दूसरी किस्त दी गई और तीसरी किस्त भी तक जल्द उन तक पहुंचेगी.
सीएम सैनी ने कहा कि किसानों को कुछ दिन पहले उनका खर्चा कम करने और आमदनी बढ़ाने के लिए 1,380 करोड़ रुपये का बोनस देने का फैसला किया गया था. उन्हें 500 करोड़ रुपये की पहली किस्त दी गई थी. किसानों को आज 300 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त दी गई है और जल्द ही तीसरी किस्त भी जारी कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि आज ही गुरुग्राम में 500 बेड के अस्पताल का नाम गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा गया है. इसके अलावा पिछले दिनों 104 पंजाबी शिक्षकों की भर्ती भी एकमुश्त की गई. सिख समाज के उत्थान के लिए हरियाणा सरकार संकल्पित है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को दो लाख 62 हजार किसानों के बैंक खातों में कुल 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि डाली है. साथ ही वॉट्सऐप के माध्यम से 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का भी शुभारंभ किया जिससे किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा.
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
नवम्बर महीने के बीच मे अचानक बदलेगी इन 2 राशियों की किस्मत
ग्रामीण युवा भारत के डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व कर रहे हैं
SA vs IND: भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से मात देकर 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह दूसरी बार बने माता-पिता, घर आया नन्हा मेहमान
आरएसएस को किसी से सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं, हुसैन दलवाई के बयान पर भड़के जयराम ठाकुर