नई दिल्ली, 16 नवंबर . राजधानी दिल्ली में हाल ही में मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव हुए. चुनाव में जीत दर्ज कर महेश खींची दिल्ली के नए मेयर बने हैं.
मेयर बनने के बाद महेश शनिवार को एक्टिव मोड में नजर आए. वह मेयर बनने के बाद पहली बार वसंत विहार का दौरा करने के लिए पहुंचे. मेयर के साथ डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज और स्थानीय पार्षद भी मौजूद थे. मेयर महेश खींची ने इस दौरान से बातचीत की.
महेश खींची ने कहा कि हम आज वसंत विहार का दौरा करने के लिए आए हैं. हमारे साथ विधायक, पार्षद, डिप्टी मेयर सहित जिला के अधिकारी भी मौजूद हैं. हम वसंत विहार के सभी वार्ड में लोगों से मिल रहे हैं. उनसे साफ-सफाई को लेकर फीडबैक ले रहे हैं. दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाना ही हमारा मकसद है.
दिल्ली एलजी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं. इस पर मेयर महेश खींची ने कहा है कि यह केंद्र का मामला है.
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर मेयर महेश खींची ने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की खबर बेहद हृदयविदारक है. इस मुश्किल घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. पूरा देश उनके साथ खड़ा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति दें.
डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का विजन है कि दिल्ली को साफ और सुंदर शहर बनाना. इस विजन को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. आज हम लोग जमीन पर उतरकर उनसे फीडबैक ले रहे हैं. सभी वार्ड में जाएंगे. पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमें दी है इसमें चुनौतियां तो हैं लेकिन हमें काम करना होगा. केजरीवाल काम की राजनीति करते हैं और हमें इसे आगे बढ़ाना है.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
मध्य पूर्वः आमने-सामने रहे सऊदी अरब और ईरान के क़रीब आने के क्या हैं मायने
25 नवंबर को लॉन्च होगा ये शानदार टैबलेट Oppo Pad 3, जान लें फीचर्स
बिहार : सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी, 81 प्रतिशत से अधिक शिक्षक उत्तीर्ण
कबीर बेदी ने बताया उन्हें 'खून भरी मांग' के लिए क्यों चुना गया था
झांसी हादसा: सिलेंडर हो गए थे चार साल पहले एक्सपायर, परिवार ने उठाई डीएनए टेस्ट की मांग