नई दिल्ली, 4 नवंबर . राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. प्रदूषण के चलते नागरिकों को सुबह की सैर पर जाने में भी दिक्कत हो रही है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए खासकर यह चिंताजनक स्थिति है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार सोमवार सुबह 6:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 373 बना हुआ है, जो की गंभीर श्रेणी में आता है.
दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 278, गुरुग्राम में 276, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 240 और नोएडा में एक्यूआई 304 बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 10 इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर पहुंच गया है. आनंद विहार में 432, अशोक विहार में 408, बवाना में 406, जहांगीरपुरी में 412, मुंडका में 402, एनएसआईटी द्वारका में 411, पंजाबी बाग में 404, रोहिणी में 406, विवेक विहार में 418, वजीरपुर में एक्यूआई 411 बना हुआ है.
इन सबके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और गले में खराश की समस्या बनी हुई है. दिल्ली के 25 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच बना हुआ है. अलीपुर में 385, आया नगर में 369, मथुरा रोड में 362, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 381, द्वारका सेक्टर 8 में 395, आईजीआई एयरपोर्ट में 371, दिलशाद गार्डन में 302, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 353, लोधी रोड में 305, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 378, नजफगढ़ में 370, नरेला में 375, नेहरू नगर में 398, न्यू मोती बाग में 400, नॉर्थ कैंपस में डीयू में 389, पटपड़गंज में 400, पूषा में 350, आरके पुरम में 392, शादीपुर में 375, अरविंदो मार्ग मे 366, और सिरी फोर्ट में 366 अंक बना हुआ है.
दिल्ली में प्रदूषण के कारण धुंध की मोटी परत ने शहर को ढक लिया है. ने लोगों से बात कर जब उनका हाल जाना तो लोग बेवजह बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. खासकर सुबह की सैर पर निकलने से पहले एक्यूआई को चैक करना पड़ रहा है.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
Singham Again Box Office Day 3: ओपनिंग वीकेंड पर अजय देवगन की फिल्म ने मचाया गदर, 3 दिन में ही कूट डाले इतने करोड़
इमामगंज उपचुनाव 2024: 'सियार की पूछ...' तेजस्वी यादव के लिए कैसी बातें कर गए जीतन मांझी
अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, पांच शव निकाले गए, राहत और बचाव कार्य जारी
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में आमतौर पर तेजी का रुख
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर बिकवाली का जोरदार दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट