भोपाल, 12 नवंबर . मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मंगलवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी.
भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होने हैं. भाजपा के साथ-साथ प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जीत दर्ज करने के लिए अपनी पुरजोर कोशिश कर रही है. दिग्गज भाजपा नेता एवं कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने से बात करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी यहां पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी.
धर्मेंद्र सिंह लोधी ने से बताया कि भाजपा उपचुनाव में बड़े अंतर से जीतेगी और जनता फिर से कांग्रेस को आईना दिखाने का काम करेगी.
विजयपुर में गोली चलने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ भाजपा को घेरते हुए नजर आए रहे हैं. उनका कहना है कि यह भाजपा सरकार के इशारे पर हो रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. कमलनाथ को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता ने आईना दिखाने का काम किया है. ऐसे में कमलनाथ का ये बयान उनके हताशा को दिखाता है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर एमएलए को भेड़-बकरियों की तरह खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. इस पर धर्मेंद्र सिंह लोधी कहा कि भाजपा एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है और इसकी लोकप्रियता को देखकर उनके तमाम एमएलए और एमपी हमारी पार्टी में आना चाहते हैं. वहीं, झूठा आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस रसातल में जा रही है, मल्लिकार्जुन खड़गे को खुद का अवलोकन करना चाहिए. मुझे लगता है कि भाजपा की लोकप्रियता को देखकर सारे नेता हमारी पार्टी में आ रहे हैं.
–
एससीएच/एएस
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: आरसीबी से रिलीज किए गए 3 खिलाड़ी, जिन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच देखने को मिलेगी जंग
हॉलीवुड डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं 'हाउसफुल 5' अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा, बोलीं- 'सपने सच होते हैं'
एपेक : एक साथ विश्व चुनौतियों का मुकाबला करें
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में गेराल्ड कोएत्ज़ी पर लगा सकती है दांव
नवाबों पर चुप्पी, लेकिन राजा-महाराजाओं के प्रति नफरत: संविधान की बात करने वाले 'युवराज' राहुल गाँधी को क्यों पढ़ना चाहिए 'कॉन्ग्रेस-पुलिस-हत्या' वाला इतिहास