कैमूर, 12 नवंबर . कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने चुनाव संबंधी सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मोहनिया के महाराणा प्रताप कॉलेज से ईवीएम, पोलिंग एजेंट और पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान सामग्री को रामगढ़ के लिए रवाना किया गया.
कैमूर के जिलाधिकारी (डीएम) सावन कुमार ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव 203 रामगढ़ के लिए मतदान की तारीख 13 नवंबर निर्धारित की गई है. चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा, “पोलिंग पार्टियां आज ही डिस्पैच हो गई हैं और पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.”
डीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है और वेटिंग रूम भी बनाए गए हैं. इसके अलावा, दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जैसे कि अतिरिक्त गाड़ियों के माध्यम से बीडीओ द्वारा उन्हें मतदान केंद्र तक लाया जाएगा, ताकि वो अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
कैमूर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, “हमने चुनाव सुरक्षा के लिए कई स्तरों पर व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और राज्य पुलिस बल के सभी पदाधिकारी को तैनात किया गया है. साथ ही, विभिन्न जोन और सेक्टर में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया है और चुनाव सामग्री के डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम में भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.”
उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा कारणों से कई संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है, जहां विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा, अधिकांश मतदान केंद्रों पर भी सीएपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. एसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे चुनाव में हिस्सा लेकर लोकतंत्र की मजबूती में योगदान करें और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करें.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य