Top News
Next Story
NewsPoint

अशोक गहलोत के बयान पर मदन राठौड़ ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'बांटने का काम कांग्रेस ने किया'

Send Push

जयपुर, 16 नवंबर . देश में वर्तमान में ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस इस नारे पर कड़ी आपत्ति जता रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर सवाल उठाए हैं.

इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि बांटने का काम कांग्रेस ने किया है. आजादी से पहले भी कांग्रेस ने देश को बांटा था. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर विभाजन की राजनीति कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार माना है. यह बात सही है कि ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’. अगर कांग्रेस को इस नारे से ऐतराज है, तो इसका मतलब कांग्रेस को एक रहने से दिक्कत है.

मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने गहलोत के बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. सबका नजरिया अलग है. हमारा साफ है, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक विशेष व्यक्ति ने गहलोत की मौजूदगी में कहा था हम सड़क पर आ आएंगे तो गजब हो जाएगा, तब उन्होंने कुछ नहीं कहा था.

राजस्थान में टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बुधवार को मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था. इस पर मदन राठौड़ ने कहा कि एसडीएम पर ऐसी कोई भी घटना स्वीकार्य नहीं है. अगर किसी जनप्रतिनिधि को कोई शिकायत है तो आगे अधिकारियों से शिकायत करे. उसे अपना आपा नहीं खोना चाहिए.

नरेश मीणा के राजनीतिक जीवन की अभी शुरुआत हुई है, उन्हें आप क्या सलाह देंगे. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें संयम बरतने और मर्यादा रखने की जरूरत है. उसी से वह आगे बढ़ेंगे.

बता दें कि राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सीएम योगी और पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी नारे पर आपत्ति जताई और भारतीय निर्वाचन आयोग से सवाल किया था. उन्होंने कहा था कि ये बंटोगे तो कटोगे की बात कर रहे हैं. यह एक मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ के नारे पर चुनाव आयोग भी रोक नहीं लगा रहा है.

एफजेड/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now