चरखी दादरी (हरियाणा), 14 नवंबर . रबी का सीजन के आते ही कई राज्यों में किसानों के बीच डीएपी खाद की समस्या देखने को मिल रही है. किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं. खाद की कमी से उन्हें खेती करने में बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, अब इन्हीं सब दुश्वारियों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के चरखी दादरी में प्रशासन की तरफ से किसानों के बीच खाद वितरण की व्यवस्था की गई है.
चरखी दादरी के कस्बा बाढ़ड़ा में गुरुवार को किसानों को बड़े पैमाने पर खाद का वितरण किया गया. खाद मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच गए. पुलिस की मौजूदगी के बीच चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ किसानों के बीच खाद का वितरण किया गया. उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया.
कृषि विभाग ने दावा किया है कि उसके पास मौजूदा समय में पर्याप्त मात्रा में खाद है. लिहाजा किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी.
रबी सीजन के तहत गेहूं और सरसों की बुवाई के लिए किसानों के बीच पर्याप्त मात्रा में अभी तक खाद वितरण नहीं हो पाया है. इस वजह से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कृषि विभाग के अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने बताया कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में है. कुछ स्थानों पर खाद पहुंच गई है और कुछ स्थानों पर जल्द पहुंच जाएगी. आगामी दिनों में खाद की कोई किल्लत नहीं रहेगी.
उन्होंने कहा, “हमें पिछले कई दिनों से यही इंतजार था कि कब खाद आए और किसानों के बीच इसे वितरित किया जाए, ताकि किसान भाइयों को खेती करने में कोई समस्या न हो. हमें पूरी उम्मीद है कि मौजूदा समय में हमारे पास जितनी खाद है, वह हमारे किसान भाइयों के लिए पर्याप्त है. उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.”
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
16 नवम्बर को कमल के फूल की तरह खिल उठेगी इन 2 राशियों की किस्मत
बता रखा था फाइव स्टार में जॉब करती हूं, होटलों मे करती मिली ऐसा काम-घरवाले बेहोश
भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं, रहता है जान जाने का भी खतरा, फिर भी आते हैं लाखों श्रद्धालु.
नवम्बर महीना खत्म होने से पहले करोड़पति बन सकते है ये 4 राशि वाले लोग
आज का मिथुन राशि का राशिफल 15 नवंबर 2024: आर्थिक मामलों में भरोसा करने से बचें