Top News
Next Story
NewsPoint

चूहे ने आंख को खा लिया, यह पूरी तरह से हास्यास्पद और अविश्वसनीय : मृत्युंजय तिवारी

Send Push

पटना, 17 नवंबर . बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में एक मरीज की मौत के बाद उसकी आंख गायब मिलने से हलचल मच गई है. इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी बयान पर प्रतिक्रिया का दौर जारी है.

दरअसल, मरीज की मौत के बाद उसकी आंख गायब मिलने पर अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि या तो किसी ने आंख निकाल ली है, या फिर चूहे ने आंख को डैमेज किया है. विपक्षी दलों ने इसे लेकर राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन की घोर आलोचना की है. इसी कड़ी में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने से खास बातचीत की.

मृत्युंजय तिवारी ने घटना पर नाराजगी जताते हुए इसे बिहार सरकार के लिए शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज की यह घटना पूरी बिहार की छवि को शर्मसार करने वाली है. परिजनों का आरोप है कि आंख निकाल ली गई और प्रशासन कह रहा है कि चूहे ने आंख को खा लिया, यह पूरी तरह से हास्यास्पद और अविश्वसनीय है. बिहार में चूहे अब पुल खा रहे हैं, शराब पी रहे हैं और अब चूहे आंख भी खा रहे हैं. यह क्या हो रहा है बिहार में?”

मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या इस राज्य में अराजकता का आलम है? कोई भी कुछ भी बोल रहा है, और जिंदा लोगों को तो छोड़िए, जो मृत लोग हैं उनके साथ भी ऐसा बर्ताव किया जा रहा है. यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.” उन्होंने सवाल उठाया, “क्या यह शासन चलाने का तरीका है? क्या इस सरकार को कोई शर्म नहीं आती? अगर सरकार के अंदर थोड़ी भी शर्म बाकी है तो उसे इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.”

पीएसके/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now