जोधपुर, 3 नवंबर . राजस्थान के जोधपुर के चर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो 29 अक्टूबर का बताया जा रहा है. उसी दिन मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन का लोकेशन शहर के महात्मा गांधी अस्पताल के पास ट्रेस हुआ था. इसके बाद वह ट्रेन से फरार हो गया.
वीडियो में हेलमेट लगाकर एक्टिवा से जा रहा गुलामुद्दीन दिख रहा है. इस सीसीटीवी फुटेज के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है. लेकिन, अब तक उसके संबंध में कोई भी साक्ष्य बरामद नहीं हुआ है.
वहीं, अनीता के पति ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है जिनमें तीन नामजद और एक अज्ञात है. बताया जाता है कि अनीता हमेशा बेशकीमती आभूषण पहना करती थी. पति ने कहा कि जो कपड़े पहनकर अनीता निकली थी, घटना के वक्त उसने उससे अलग कपड़े पहने थे.
यह पूरा मामला काफी पेचीदा नजर आ रहा है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को अनीता अपना मुंहबोला भाई मानती थी. अनीता की ब्यूटीशियन की दुकान थी. वहीं, उसी के ठीक सामने गुलामुद्दीन की रफ्फू की दुकान थी. आसपास के लोगों का कहना है कि अनीता काफी मदद करती थी. जब कभी किसी को किसी भी प्रकार की जरूरत रहती थी, तो अनीता हमेशा उसकी मदद के लिए आगे आती थी. यही नहीं, गुलामुद्दीन ने बीते दिनों जब मकान खरीदा था, तो अनीता ने उसकी 12 लाख रुपये से आर्थिक सहायता भी की थी.
आरोप है कि गुलामुद्दीन ने अनीता के शव के छह टुकड़े करके उसे जमीन में गाड़ दिया था. इस पूरे मामले से प्रदेश के लोगों में रोष व्याप्त है. वे आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है. आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
मृतका के परिजन धरने पर बैठे हैं. उनका दो टूक कहना है कि जब तक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वे शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे.
इस बीच, मृतका के पति मनमोहन का एक कथित ऑडियो सामने आया है. इसमें उसे एक अन्य महिला सुनीता से बात करते सुना जा सकता है. ऑडियो में सुनीता खुद की हत्या की आशंका जता रही है. गौर करने वाली बात यह है कि सुनीता अनीता की दुकान में काम करती थी. इसे देखते हुए अब यह मामला पूरा पेचीदा हो चुका है.
पुलिस ने मामले में अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. लेकिन, मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसी वजह से पुलिस किसी भी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है.
ऑडियो में सुनीता किसी तैयब अंसारी का नाम ले रही है. वह कहती है कि वह तैयब अंसारी को फोन करके उसे धमकाएगी. इसके अलावा, उससे यह भी पूछेगी कि अनीता कहां है?
उधर, पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, वह अपने पति के बारे में पुलिस को कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. पूछताछ में उसका रवैया सहयोगात्मक नहीं है.
पुलिस ने बताया कि उसने गुलामुद्दीन की तलाश के लिए 10 टीमों का गठन किया है. लोग आरोपी गुलामुद्दीन के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं.
जोधपुर डीसीपी राज ऋषि ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर को अनीता खुद ही गुलामुद्दीन से मिलने गई थी. दोनों पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे.
पुलिस के मुताबिक, गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी ने मिलकर अनीता के हत्या की साजिश रची थी. हाल ही में आरोपी ने एक घर खरीदा था और इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग में भी भारी रकम हार गया था. इस वजह से उसे पैसों की जरूरत थी.
पुलिस ने बताया कि अनीता को किसी चीज में मिलाकर बेहोशी की दवा खिलाई गई थी. लेकिन, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उसकी मौत ओवरडोज से हुई या बेहोशी के बाद उसे मौत के घाट उतारा गया.
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Week 44 in Review: OnePlus 13, Xiaomi 15, Honor Magic7 Pro Make Headlines with Snapdragon 8 Elite
इजरायल पर दोबारा हमले की तैयारी में ईरान, इस बार इराक से करेगा अटैक, क्या होने वाला है भीषण युद्ध?
महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज में नई पहल
भारत-कनाडा संबंध : कितने बुरे दौर देखेंगे, कैसे कम होगा तनाव?
महाकुंभ 2025 विशेष : श्रद्धालुओं को होंगे अमृत कलश के दर्शन