भागलपुर, 9 नवंबर . बिहार के भागलपुर से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. 15 मिनट के अंदर एक-एक करके तीनों की मौत हो गई. मृतकों में पति, पत्नी और साढ़ू शामिल हैं.
यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीनगर इलाके का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, शौचालय में पाइप लगाने के दौरान औजार टंकी में गिर गया, जिसे निकालने के दौरान यह हादसा हुआ. इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
बता दें कि इस हृदयविदारक घटना में सबसे पहले शौचालय की टंकी में उतरे पुनीत यादव नाम के व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई. उसके बाद उसकी पत्नी उसे बचाने के लिए टंकी में घुसी और उसका भी मौत हो गई.
मृतक पुनीत यादव की पत्नी अपने पति को बाहर निकालने के लिए टंकी में घुसी और वहां उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई. इसके बाद पुनीत के साढ़ू ने दोनों को बाहर निकालने के लिए टंकी में प्रवेश किया तो उसकी भी मौत हो गई.
इस तरह से एक-एक करके तीनों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. आसपास के लोग मृतकों के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं.
मृतकों की पहचान (35) वर्षीय पुनीत यादव, उसकी (33) वर्षीय पत्नी शाखो देवी और उनका (45) वर्षीय साढ़ू दीनानाथ यादव के रूप में हुई है.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूदा लोगों की मदद से सभी को टंकी से बाहर निकाला, लेकिन, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.
इसके बाद पुलिस सभी के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है. उधर, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों के घरों में मातम पसरा हुआ है. इलाके में इस घटना की वजह से सनसनी फैल गई है. मृतकों के परिजनों और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की टीम भी घटनास्थाल पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच कर रही है और वहां आसपास इकट्ठे हुए लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है.
–
एसएचके/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
अमित शाह आज दिल्ली में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
केंद्रीयमंत्री सिंधिया आज त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक करेंगे
एक नहीं है एजुकेशन लोन और पीएम विद्यालक्ष्मी योजना, जानिए दोनों में क्या है अंतर
IND vs SA चौथे टी-20 के लिए गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव, कप्तान सूर्या प्लेइंग XI में शामिल कर इस खिलाड़ी की खोल सकते हैं किस्मत
Kartik Purnima 2024 कार्तिक पूर्णिमा पर आज इस समय करें गंगा स्नान, धुल जाएंगे सारे पाप