मुंबई, 16 नवंबर . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) ने सांगली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए बागी नेता जयश्री पाटिल को कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
पार्टी ने यह फैसला 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सांगली निर्वाचन क्षेत्र में पहले से ही उम्मीदवार खड़ा करने के बावजूद उनके चुनावी मैदान में उतरकर पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के जवाब में लिया है.
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में पटोले के स्पष्ट निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की. आधिकारिक निष्कासन पत्र में कांग्रेस पार्टी ने कहा कि पाटिल के कार्यों ने पार्टी के नियमों का उल्लंघन किया है और आगामी चुनावों में पार्टी के सामूहिक प्रयासों को नुकसान पहुंचाया है.
पत्र में लिखा है कि महाराष्ट्र राज्य विधानसभा चुनाव 2024 में सांगली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आप (जयश्री पाटिल) एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है. आपका यह कृत्य पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करता है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश पर आपको अगले 6 वर्षों के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जबकि रिजल्ट 23 नवंबर को आएगे. महाराष्ट्र का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
पटना के 3.9 लाख लोग 15 दिन में कर लें ये काम, वरना DL और RC हो जाएगा सस्पेंड, 5691 लोगों पर गिरी गाज
रोटी, बेटी, माटी की सुरक्षा के लिए झारखंड में भाजपा सरकार जरूरी : हिमंता
हरिद्वार: सड़क हादसों पर लगाम के लिए परिवहन विभाग सख्त, चलाए जा रहे जागरूकता अभियान
'ग्रेडिंग' से सुधरेगी गाजीपुर के 14 कस्तूरबा स्कूलों की दशा, बेसिक शिक्षा विभाग लेकर आया ये प्लान
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने किया एमडीएम अस्पताल का निरीक्षण