अमरावती, 17 नवंबर . चुनाव प्रचार के दौरान अपने ऊपर हुए हमले को लेकर अमरावती से पूर्व भाजपा सांसद नवनीत राणा ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो प्रदेशभर में हिंदू संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा.
अमरावती के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र में नवनीत राणा के कार्यक्रम में हुए हंगामे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा नेता ने पुलिस थाने में 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हिंदू संगठन प्रदेशभर में आंदोलन करेंगे.
दरअसल, पूरा मामला शनिवार रात अमरावती जिले के दरियापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित खल्लार गांव का है. यहां पर भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. मंच पर संबोधन करने के दौरान ही कुर्सियां फेंकी जाने लगीं. यह घटना उस समय हुई, जब नवनीत राणा अपने विधायक पति रवि राणा की ‘युवा स्वाभिमान पार्टी’ के उम्मीदवार रमेश बुंदिले के समर्थन में प्रचार कर रही थीं.
इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने प्रचार के दौरान धर्म विशेष के नारे लगाकर नवनीत राणा पर हमला किया. पहले अश्लील इशारे किए, मार डालने की धमकी दी फिर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. इसको लेकर नवनीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं पूरे मामले को लेकर खल्लार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवनीत राणा की सभा में हुए हंगामे का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने ही देर रात मामला दर्ज कराया था. आगे की कार्रवाई शुरू है. नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.
–
एससीएच
The post first appeared on .
You may also like
ग्लेन मैक्ग्रा ने दी ऑस्ट्रेलिया टीम को विराट कोहली पर दबाव बनाने की सलाह
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कोल्ड-डे जैसा मौसम
'हेरा फेरी-3' का इंतजार खत्म, अक्षय कुमार ने दी अहम जानकारी
जहाजपुर चौथे दिन भी बंद, सब्जी-फल विक्रेताओं का समर्थन, आंदोलन जारी
Vivo V31 Pro 5G World Class Big Camera Phone: A New Era in Smartphone Technology