नई दिल्ली, 12 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी को 20वीं बार विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन बनने पर बधाई दी है.
आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स (150-अप) 2024 में फाइनल में इंग्लैंड के रॉबर्ट हॉल को 4-2 से हराकर अपना 28वां विश्व चैम्पियनशिप खिताब (बिलियर्ड्स में उनका 20वां) जीता.
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “शानदार उपलब्धि! आपको बधाई. आपका समर्पण, जुनून और प्रतिबद्धता असाधारण है. आपने बार-बार यह दर्शाया है कि उत्कृष्टता क्या होती है. आपकी सफलता आने वाले एथलीटों को भी प्रेरित करती रहेगी.”
पीएम के इस खास पोस्ट के रिप्लाई में पंकज आडवाणी ने लिखा, “आपके इन खास और उत्साहवर्धक शब्दों के लिए धन्यवाद सर. मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है. उम्मीद है कि मैं अपने देश के लिए और अधिक गोल्ड मेडल जीतूंगा.”
आडवाणी ने सेमीफाइनल में अपने हमवतन सौरव कोठारी को 4-2 से हराया था. इसके बाद सौरव कोठारी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
39 वर्षीय खिलाड़ी बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों के सभी फॉर्मेट में विश्व खिताब जीतने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. वह बिलियर्ड्स और स्नूकर के सभी प्रारूपों में एशियाई और विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले एकमात्र व्यक्ति भी हैं. इसके अलावा, उनके पास बिलियर्ड्स और स्नूकर में सबसे अधिक आईबीएसएफ विश्व चैंपियनशिप हैं.
–
एएमजे/आरआर
The post first appeared on .
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य