रुड़की, 15 नवंबर . उत्तराखंड के रुड़की में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायल बताए जा रहे हैं. सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो में सवार हो लोग विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रुड़की के चंद्रपुरी जा रहे थे. इस दौरान मंगलौर में अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पुलिस के मुताबिक गांव के नौ युवक एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान मंगलौर के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची, उन्होंने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, एसपी देहात स्वप्न किशोर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में स्वास्थ्य जानकारी ली.
सड़क दुर्घटना को लेकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बारात में शामिल होने के लिए वाहन में सवार होकर कुछ लोग आ रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
उन्होंने बताया की घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का दो अस्पतालों सक्षम और सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में जो गंभीर हैं, उनको हायर सेंटर रेफर किया गया.
–आईएएनस
एससीएच/केआर
The post first appeared on .
You may also like
राहुल गांधी को 'सोरोस एजेंट' बताता डोनाल्ड ट्रंप का यह अकाउंट फर्जी है
1 सेकंड में 1 किमी की दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम भारत ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का सफल परीक्षण किया
सीपीडब्ल्यूडी करेगा केजरीवाल के आवास में साज-सज्जा खर्च की जांच
दिल्ली में हो रही विराट सनातन धर्म संसद में शामिल होंगे धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारी
Anshul Kamboj ने एक पारी में झटके सभी दस विकेट, ये छह भारतीय क्रिकेट हासिल कर चुके हैं बड़ी उपलब्धि