Top News
Next Story
NewsPoint

मुंबई से पकड़ा गया बहुचर्चित अनीता चौधरी मर्डर केस का आरोपी गुलामुद्दीन

Send Push

मुंबई, 8 नवंबर . राजस्थान के जोधपुर के बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन मुंबई से पकड़ा गया है. हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि बीते हफ्ते आरोपी ने ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या करके उसके शव को 6 टुकड़ों में काटकर गाड़ दिया था.

इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. वहीं, अनीता की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस गुलामुद्दीन की लगातार तलाश कर रही थी.

इस बीच जोधपुर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी मुंबई में कहीं छुपा हुआ है. जिसके बाद आरोपी की तलाश के लिए जोधपुर पुलिस मुंबई पहुंची थी. यहां भिंडी बाजार में गुलामुद्दीन के ठिकाने का पता जोधपुर पुलिस को चला, इसके बाद पुलिस ने मुंबई सेंट्रल से आरोपी को हिरासत में ले लिया.

जोधपुर पुलिस, मुंबई पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही. अब पुलिस आरोपी को जोधपुर लेकर आएगी.

बता दें कि जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीसीपी निशांत भारद्वाज और बोरानाडा व बासनी थानों के अधिकारियों समेत लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए मुंबई गई थी. अनीता चौधरी की हत्या के बाद से ही हत्यारोपी गुलामुद्दीन फरार हो गया था.

पुलिस के मुताबिक, अनीता का शव मिलने के बाद से ही टीम ने जांच शुरू कर दी थी. इस सबके बीच गुलामुद्दीन को पुलिस की छापेमारी की भनक लग गई. इसके बाद वह अपनी एक्टिवा जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गया. जांच में उसे अहमदाबाद में बस से उतरते हुए और बाद में मुंबई में एक बस से उतरते हुए देखा गया था. इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने मुंबई में सीसीटीवी खंगालने शुरू किए और अंततः उसके ठिकाने का पता लगाया.

अनीता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा ने इस हत्या में उसकी संलिप्तता की बात बताई थी. आबिदा ने बताया था कि गुलामुद्दीन ने अनीता चौधरी की हत्या के बारे में उसे पहले ही बता दिया था. साथ ही कहा था कि वह इस कांड को अंजाम देने के लिए किसी को अपने साथ लाएगा. इस बयान से पुलिस को संदेह हुआ कि इस मामले में और लोगों की संलिप्तता हो सकती है. जिसकी जानकारी गुलामुद्दीन से पूछताछ के बाद ही सामने आ सकती है.

जीकेटी/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now