गया, 1 नवंबर . बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव में इंडी एलायंस और एनडीए के प्रत्याशियों के बीच टक्कर है. हालांकि, जन सुराज भी चुनावी मैदान में है.
शुक्रवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मीडिया से कहा है कि उनका फोकस सिर्फ बिहार है और अगले 8 साल तक वह सिर्फ बिहार की बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारने के काम करेंगे.
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार आज कल यह कहते हैं कि लालू प्रसाद के राज में गया शाम छह बजे बंद हो जाता था, हमारी सरकार आने के बाद व्यवस्था में बदलाव आया है. हम नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं कि गया, हैदराबाद, बैंगलोर जैसा कब बनेगा.
बिहार में जाति की राजनीति पर प्रशांत किशोर ने कहा, “जाति की राजनीति नहीं हो रही है. सिर्फ परिवारवाद की राजनीति होती है.
उन्होंने कहा कि लालू यादव की इच्छा है कि उनका बेटा बिहार का राजा बन जाए. भाजपा नीतीश के सहारे में बिहार में अपनी नैया पार लगाने में लगी है. कुछ ऐसा ही हाल नीतीश का भी है. वहीं, जीतन राम मांझी चाहते हैं कि उनके परिवार के लोग मंत्री, सांसद और विधायक बने रहें. अगर लालू यादव अपने समाज के किसी काबिल व्यक्ति को सीएम का चेहरा बनाने की बात करते हैं, तो हम कैमरे के सामने कह रहे हैं कि जन सुराज लालू यादव और उनकी पार्टी को समर्थन देगी.
उन्होंने आगे कहा, “बिहार की चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं और सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए ताकत झोंक रही है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान कभी भी जनता को जन सुराज के उम्मीदवार को वोट देने के लिए नहीं कहा. मैं बस यही कहता हूं कि एक विकसित बिहार और बदलाव के लिए वोट कीजिए.”
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
आज से शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे गंगोत्री धाम के कपाट
123 Km रेंज, इंटरनेट कनेक्टिविटी और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम वाली Ather Rizta S इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मात्र ₹12,000 डाउन पेमेंट पर घर लाएं
Odisha: दो गर्लफ्रेंड के साथ पति कर रहा था गंदा काम, पत्नी को जब...
Muhurat Business 2024: विक्रम संवत 2081 मुहूर्त ट्रेडिंग से शेयर बाजार की शानदार शुरुआत; सेंसेक्स 335, निफ्टी 94 अंक चढ़ा
पटाखे फोड़ने, तोड़फोड़ और आगजनी को लेकर इंदौर में तनाव; जमकर नारेबाजी हुई