पटना, 6 नवंबर . देश और दुनिया में मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ होगा. शारदा सिन्हा का निधन मंगलवार को दिल्ली में हुआ. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचने की संभावना है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की है कि बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा.
मुख्यमंत्री ने शारदा सिन्हा के निधन की सूचना मिलते ही स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को शारदा सिन्हा के परिवार के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर उनका पार्थिव शरीर वायुयान से पटना भेजने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पटना को निर्देश दिया है कि राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा के अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेंगे.
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट लिखा था, “बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा जी का निधन दुःखद. वह मशहूर लोक गायिका थीं. उन्होंने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी के अलावा हिन्दी गीत भी गाए थे. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज दी थी. स्व. शारदा सिन्हा जी के छठ महापर्व पर सुरीली आवाज में गाए मधुर गाने बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी भागों में गूंजा करते हैं. उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.”
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार की रात निधन हो गया. वह 72 साल की थीं. कुछ दिन पहले बीमारी के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था.
उनके निधन की खबर सुनकर बिहार के लोग मर्माहत हैं. आम से लेकर खास लोग उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Vivo V31 Pro 5G: 200MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर से Motorola को दी मात, कीमत भी है किफायती
आज छत्तीसगढ़ आएंगे सचिन पायलट ,चुनावी सभा काे करेंगे संबाेधित
Jhalawar अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन शुरू, जन आधार करे अपडेट
HONOR Magic 7 : 16GB रैम और 5G स्पीड के साथ Honor ने मचाया तहलका, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Jalore मारपीट के आरोपी 3 युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी