वाशिंगटन, 15 नवंबर . दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान एक त्रिपक्षीय सचिवालय की स्थापना की घोषणा करेंगे. तीनों देशों के नेता इस सप्ताह पेरू में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात करेंगे जिस दौरान यह ऐलान हो सकता है. यह जानकारी एक वरिष्ठ अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी ने दी.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा शुक्रवार को लीमा में वार्षिक फोरम के इतर एक त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने वाले हैं.
सोल, वाशिंगटन और टोक्यो तीन-तरफा सहयोग को ‘संस्थागत’ बनाने की अपनी कोशिशों के हिस्से के रूप में सचिवालय बनाने पर जोर दे रहे हैं. पिछले साल अगस्त में कैंप डेविड में तीनों देशों के एकल त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन के बाद से यह सहयोग और गहरा हुआ है.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, “कल से जो मुख्य चीजें सामने आएंगी, उनमें से एक है एक सचिवालय की स्थापना, ताकि एक संस्थागत ढांचा बन सके.”
सुलिवन ने कहा, “यह सिर्फ नेताओं की बैठकों की श्रृंखला नहीं है. वास्तव में, यह ऐसा विषय है जो तीनों सरकारों के लिए महत्वपूर्ण है और तीनों सरकारें त्रिपक्षीय संगठन के प्रत्येक स्तर पर सहयोग कर सकती हैं.”
सुलिवन ने कहा कि यूं, बाइडेन और इशिबा की तरफ त्रिपक्षीय रक्षा अभ्यास सहित कई क्षेत्रों में सहयोग की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “हमने अपना पहला महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय अभ्यास, फ्रीडम एज किया है, और अब इस बैठक में, (बिडेन) इस बारे में बात करेंगे कि त्रिपक्षीय अभ्यासों को कैसे आगे बढ़ाया जाए?”
ये तीनों देश उत्तर कोरिया के आक्रामक व्यवहार और रूस के साथ बढ़ती उसकी नजदीकियों से परेशान हैं और अपना अपना सहयोग बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या त्रिपक्षीय सहयोग को संस्थागत बनाने की कोशिशें जारी रहेंगी या नहीं.
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
अब से मेट्रो, हवाईअड्डों की सुरक्षा का जिम्मा महिला सीआईएसएफ संभालेंगी: अमित शाह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले केएल राहुल चोटिल
मप्रः खजुराहो में जुआं खेलते पकड़ाए 18 जुआरी, 20 लाख नगदी समेत एक करोड़ रुपये का सामान बरामद
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड को गोड्डा में फंसा, ATC ने नहीं मिल रही क्लीयरेंस
Bollywood अभिनेत्री शर्वरी ने बता दी है अपनी इच्छा, बनना चाहती हैं ये