यरूशलम, 3 नवंबर . इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बताया कि उसने हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट ऑपरेशन्स के प्रमुख, जैफर खादेर फाओर को मार गिराया है. आईडीएफ ने शनिवार को कहा कि फाओर को दक्षिणी लेबनान के जोवाइया गांव में एक हवाई हमले में मारा गया.
आईडीएफ के अनुसार, फाओर ने 8 अक्टूबर पिछले साल हिजबुल्लाह के हमलों की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर कई बार हमले करवा चुका था. उसने इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर भी कई रॉकेट हमले किए, जिसमें जुलाई में एक द्रूज गांव पर हमले में 12 बच्चों और किशोरों की जान गई थी.
आईडीएफ ने बताया कि हिजबुल्लाह के इस नासिर यूनिट के एक और वरिष्ठ अधिकारी को हवाई हमले में मार गिराया है, जो ड्रोन ऑपरेशन्स संभालता था.
हिजबुल्लाह ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इजरायली सेना ने कहा कि जैफर खादेर फाओर नासिर यूनिट का प्रमुख था, जो माउंट डोव और बिंत जेबैल क्षेत्र की देखभाल करता था.
इसके अलावा, इजरायली वायु सेना ने लेबनान और सीरिया के बीच अल-क़ा जोसिये सीमा को भी दूसरी बार निशाना बनाया, जिससे वहां 10 मीटर लंबा और 4 मीटर गहरा गड्ढा हो गया, और यह मार्ग अब पूरी तरह बंद हो गया है.
इस संघर्ष के चलते, 8 अक्टूबर 2023 से अब तक इजरायली हमलों में लेबनान में 2,968 लोगों की मौत हो चुकी है और 13,319 लोग घायल हुए हैं. इजरायली सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह इन सीमाओं से हथियार और अन्य सैन्य सामान लेबनान में ला रहा है.
23 सितंबर से इजरायल और हिजबुल्ला के बीच बॉर्डर पर गतिरोध तेज है, जिसके चलते क्षेत्रीय टकराव की आशंका बढ़ चुकी है क्योंकि गाजा में इजरायल और हमास का टकराव पहले से ही जारी है.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
165 Km रेंज और 5 साल की वारंटी के साथ Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ ₹3110 की EMI पर घर लाएं
Hero ने घटाई Xoom 110 स्कूटर की कीमत, अब सिर्फ ₹2418 की मंथली EMI पर लाएं घर
जेब में सुतली बम रखकर घूम रहा था लड़का, अचानक लग गई आग, उड़ गया प्राइवेट पार्ट!
डब्ल्यूटीए फाइनल्स : सबालेंका से पहला मैच हारीं झेंग किनवेन
फिरोजाबाद : ट्रकों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा