Top News
Next Story
NewsPoint

सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली फातिमा साइंस ग्रेजुएट (लीड 2)

Send Push

मुंबई, 3 नवंबर . फातिमा खान को महाराष्ट्र एटीएस ने उल्हासनगर से हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला कि 24 साल की फातिमा ने आईटी विषय से बीएससी की है और उसकी मानसिक स्थिति दुरुस्त नहीं है.

रविवार सुबह ही खबर आई थी कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बाबा सिद्दीकी जैसे अंजाम तक पहुंचाने की धमकी दी गई. जिसमें लिखा गया था कि, अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया, तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.महाराष्ट्र पुलिस को ये संदेश मिला था. जिसके बाद तुरंत यूपी पुलिस को अलर्ट किया गया.

इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर तत्परता दिखाते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है. महाराष्ट्र एटीएस, ठाणे पुलिस और मुंबई की वर्ली पुलिस ने जांच शुरू की. एटीएस ने ही महिला का एड्रेस ट्रेस किया. पता चला कि महिला ठाणे के उल्हासनगर में रहती है. एटीएस वहां पहुंची तो पता चला वो मानसिक रूप से स्थिर नहीं है. नियमानुसार लोकल थाने लाकर पूछताछ की फिर वर्ली पुलिस को सूचित किया. वर्ली पुलिस ही फातिमा को मुंबई लेकर आई. चूंकि मानसिक सेहत सही नहीं है इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसकी मानसिक जांच कराई जाएगी. पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद नोटिस दिया.

फातिमा के पिता कारोबारी हैं. पुलिस के मुताबिक फातिमा पढ़ी-लिखी है, लेकिन मानसिक रूप से ठीक नहीं है. उसने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी क्यों दी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.

मुंबई में महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा पूर्व में निर्मल नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके कार्यालय के बाहर दो-तीन लोगों ने घात लगाकर हमला किया था. उन्हें दो-तीन गोलियां लगी थीं, जिनमें से एक सीने में लगी थी. हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे. बाद में इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.

केआर/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now