नई दिल्ली, 11 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पौड़ी गढ़वाल से भाजपा सांसद अनिल बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पर लोकपर्व इगास-बग्वाल कार्यक्रम में शामिल हुए.
पीएम मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अनेक लोग शामिल हुए. भाजपा सांसद हर साल यह पर्व मनाते हैं, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री के समारोह में शामिल होने से यह और भी खास हो गया.
समारोह में पीएम मोदी के साथ साधु-संत भी नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी हुई है. इस मौके पर पीएम मोदी ने अनिल बलूनी के आवास पर गौ पूजन, तुलसी पूजन कर इगास की ज्योति प्रज्वलित की.
बता दें कि दीपावली पर्व के 11वें दिन उत्तराखंड में इगास बग्वाल का पर्व मनाया जाता है. इसे बूढ़ी दीपावली भी कहा जाता है. इस पर्व को लेकर लोगों में बहुत उत्साह नजर आया है. अलग-अलग स्थानों पर लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमते दिखाई दिए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को उत्तराखंड के लोकपर्व इगास की शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि प्रदेशवासियों को इगास पर्व की बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी राज्य की लोक संस्कृति एवं लोक परंपरा उस प्रदेश की आत्मा होती है. इसमें इगास का पर्व भी शामिल है. हमारे लोक पर्व एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत सामाजिक जीवन में जीवंतता प्रदान करने का कार्य करते हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
महाराष्ट्र में 'लाडली बहना योजना' से महिलाओं को मिल रहा लाभ, सरकार का जताया आभार
दिल्ली में रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र में स्थिति काफी अच्छी है, आगे पांच-छह दिन में काफी सुधार होगा : पवन खेड़ा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने साधा भाजपा पर निशाना, 'वे नेताओं का निरादर करते हैं'
(अपडेट) मणिपुरः जिरीबाम हमले में 10 उग्रवादी ढेर, एक सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल