नई दिल्ली, 12 नवंबर . दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा मार्शलों के मुद्दे पर की गई प्रैस वार्ता पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सफेद झूठ बोल रही हैं और गिरगिट की तरह रंग बदल रही हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि पहले सरकार ने यह घोषणा की कि वह मार्शलों को मंगलवार या बुधवार से नौकरी ज्वाइन करवा देंगी और अब अपने वादे से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि यह इन गरीब 10 हजार मार्शलों के साथ सरासर अन्याय है और उनकी आशाओं पर तुषारापात है. दिल्ली सरकार ने उन्हें हर बार धोखा दिया है.
उन्होंने कहा, “सवाल यह है कि पिछले साल इन मार्शलों को हटाया किसने? आठ अक्टूबर 2023 को अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर से इन मार्शलों को हटाया गया था, जब वह मुख्यमंत्री थे. उसके बाद उनकी सैलरी भी आम आदमी पार्टी ने रोक दी थी.”
उन्होंने आगे कहा, “जब आम आदमी पार्टी कहती है कि इन्हें हमने लगाया था और हटाया भी हमने, तो अब जब उपराज्यपाल महोदय कह रहे हैं कि आप इन्हें फिर से तैनात करें, तो आप क्या कर रहे हैं? 28 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहते हैं कि हम 1 नवम्बर से इन्हें तैनात कर रहे हैं. फिर दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और फिर एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि हम इन मार्शल को सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के रूप में प्रदूषण नियंत्रण के काम में नहीं लगा रहे हैं. 1 नवंबर से जहां उनकी सैलरी शुरू होनी थी, वहां अब तक कुछ नहीं हुआ.”
उन्होंने कहा, “अब 5 अक्टूबर को जब उपराज्यपाल महोदय के कमरे में मुख्यमंत्री ने एक प्रस्ताव रखा था कि तीन सदस्यीय समिति बनाएंगे, जिसमें वित्त, ट्रांसपोर्ट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी होंगे और इसके जरिए मार्शल की स्थायी नियुक्ति की जाएगी, तो उस समय से लेकर आज तक किसी भी समिति का गठन नहीं हुआ. 26 सितंबर को दिल्ली विधानसभा के सत्र में मैंने एक प्रस्ताव रखा था कि मार्शल को पक्का किया जाए. तब आम आदमी पार्टी ने इस प्रस्ताव को मजबूरी में समर्थन दिया, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी इन मार्शल को पक्का करने की बात नहीं की थी.”
उन्होंने कहा, “अब जब इन मार्शल को चार महीने के लिए काम पर रखने की बात आई, तो दिल्ली सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कोई फाइल भी नहीं बढ़ाई. कोई काम ही नहीं किया. सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठाना चाहती, और जो नकली कैबिनेट नोट पास किए हैं, वे सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए हैं. आज दिल्ली के तमाम मार्शलों को उन्होंने इतना कंफ्यूज कर दिया है, धोखा दिया है, और इस तरह से उनके साथ पीठ में छुरा घोंपा है, कि मैं समझता हूं कि कोई भी चुनी हुई सरकार अपनी जनता से ऐसा धोखा नहीं कर सकती जैसा ये लोग कर रहे हैं.”
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
IND vs SA 4th T20I में क्या बारिश बनेगी विलेन, मैच से पहले जानिए क्या कहती है मौसम रिपोर्ट
आखिर क्यों UPPSC आयोग ने स्थगित की RO-ARO की परीक्षा, क्या दोबारा करना होगा आवेदन?
आख़िरकार कीर्ति सुरेश ने दे दी शादी को हरी झंडी! मशहूर म्यूजिकल डायरेक्टर का दामन थामने जा रही है ये साउथ एक्ट्रेस!!
बिग बॉस के घर में बोल्ड ब्यूटी की वाइल्ड कार्ड एंट्री…क्या आप जानते हैं कौन है ये ग्लैमरस लड़की जो बदलेगी गेम?
Kanguva Box Office Collection Day 1: सूर्या की मूवी के धमाके से थर्रा उठा बॉक्स ऑफिस, पहले दिन चकनाचूर किए रिकॉर्ड