Top News
Next Story
NewsPoint

अमेरिका में ट्रंप की जीत से वाराणसी के लोगों में उत्साह का माहौल

Send Push

वाराणसी, 6 नवंबर . अमेरिका में 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत लगभग पक्की हो चुकी है.

इसको लेकर देश में काफी खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दे चुके हैं. वाराणसी में भी ट्रंप की जीत पर लोग खुशियां मना रहे हैं.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर मृदुला जायसवाल ने कहा, “आज हम सब मिलकर डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुशियां मना रहे हैं. पटाखे जलाकर, खुशियां बांटते हुए हम अपनी उम्मीदों का इजहार कर रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि ट्रंप की जीत से भारत और अमेरिका के रिश्तों में और भी मजबूती आएगी. पहले भी हम देख चुके हैं कि हमारे प्रधानमंत्री और ट्रंप के बीच मजबूत दोस्ती रही है, और भविष्य में भी दोनों देशों के रिश्ते अच्छे रहेंगे. दुनिया आज जिन समस्याओं का सामना कर रही है, हमें उम्मीद है कि दोनों देशों के नेता मिलकर इन चुनौतियों का समाधान करेंगे. हम भारत और अमेरिका दोनों देशों को उनके विचारधारा की जीत पर हार्दिक बधाई देते हैं, और आशा करते हैं कि दोनों देश मिलकर दुनिया की समस्याओं को हल करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव अर्चना भारतवंशी कहती हैं, “आज हम विशाल भारत संस्थान की सभी महिलाएं मिलकर डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुशी मना रहे हैं. हम पटाखे जला रहे हैं और इस मौके पर अपनी उम्मीदों का इज़हार कर रहे हैं. हम मानते हैं कि उम्मीद ही है जो दुनिया को आगे बढ़ाती है, और इसी उम्मीद के साथ हम देख चुके हैं कि हमारे प्रधानमंत्री और ट्रंप के बीच एक मजबूत दोस्ती रही है. हमें पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी भारत और अमेरिका के रिश्ते और भी मजबूत होंगे. आज जब दुनिया कई समस्याओं से जूझ रही है, हमें उम्मीद है कि दोनों देशों के नेता मिलकर इन समस्याओं का समाधान ढूंढेंगे. इसी उम्मीद के साथ हम भारत और अमेरिका दोनों देशों को उनके विचारधारा की जीत पर बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि दोनों देश मिलकर दुनिया की चुनौतियों का सामना करेंगे.”

राजीव श्रीवास्तव कहते हैं, “ट्रंप की जीत का जश्न भारत में मनाया जा रहा है, साथ ही पूरी दुनिया खुश है. हम यह जश्न इसलिए मना रहे हैं क्योंकि मोदी और ट्रंप की जीत से पूरी दुनिया का इतिहास बदलेगा. इसके अलावा दुनिया का भूगोल भी बदलेगा.”

पीएसएम/जीकेटी

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now