बीजिंग, 15 नवंबर . चीनी राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप से पता चला कि शुक्रवार को 10:20 बजे, जैसे ही एक्स8083 चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस (छोंगछिंग-डुइसबर्ग) चीन के छोंगछिंग शहर के थुआनच्ये विलेज स्टेशन से रवाना हुई, चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस की कुल संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है.
वहीं, 420 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के 1.1 करोड़ टीईयू से अधिक माल भेजा गया, जो सुरक्षित, स्थिर और सुचारू संचालन बनाए रखने के साथ-साथ चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में नई उपलब्धियों का द्योतक है.
2016 से 2023 तक चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस की वार्षिक संख्या 1,702 से बढ़कर 17,000 से अधिक हो गई है, जो लगभग 10 गुना की वृद्धि है. इस साल मार्च के बाद से लगातार आठ महीनों तक एक महीने में चलने वाली ट्रेनों की संख्या 1,600 से अधिक रही है.
वर्तमान में, चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस 25 यूरोपीय देशों के 227 शहरों और 11 एशियाई देशों के 100 से अधिक शहरों तक पहुंच चुकी हैं. सेवा नेटवर्क मूल रूप से पूरे यूरेशियन महाद्वीप को कवर करता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
LG XBOOM Series Portable Speakers Launched in India: Innovation Meets Power
महा विकास अघाड़ी की होगी जीत, भ्रष्टाचार-असुरक्षा की वजह से विफल रही शिंदे सरकार : जी परमेश्वर
यमुना बचाओ यात्रा निकालेंगे श्री प्रीतम धाम दशमेश धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक पीठाधीश्वर बाबा हरिदास
बिहार पवेलियन में 75 स्टॉल में नायाब हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट का अनोखा प्रदर्शन
हिमाचल में कांग्रेस के वादे हुए अधूरे : डॉ. राजीव बिंदल