Top News
Next Story
NewsPoint

देव दीपावली से पहले वाराणसी में होटलों, नावों की बुकिंग फुल, 10 लाख पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद

Send Push

वाराणसी, 14 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इस बार देव दीपावली 15 नवंबर को मनाई जाएगी. काशी में देव दीपावली की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है इस बार 10 लाख पर्यटकों के वाराणसी पहुंचने की उम्मीद है.

देव दीपावली के मद्देनजर वाराणसी के होटलों और नावों की बुकिंग फुल हो चुकी है. इस साल देव दीपावली में शामिल होने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग 20 प्रतिशत अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

वाराणसी होटल एसोसिएशन के सचिव प्रियांक देव सिंह ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार देव दीपावली पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. यहां आने वाले अधिकतर पर्यटक होम स्टे और गेस्ट हाउसों में रुक रहे हैं. होटलों में कमरों का रेट अधिक है और होम स्टे सस्ते हैं. इसी वजह से वे होम स्टे को तवज्जो दे रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “देव दीपावली के लिए जून से ही बुकिंग शुरू हो जाती है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है और यहां आने वाले पर्यटक अयोध्या भी जा रहे हैं. साथ ही सरकार की ओर से पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.”

नाविक टिंकू साहनी ने बताया कि वैसे तो नावों की बुकिंग एक सप्ताह पहले शुरू होती है, लेकिन इस बार बुकिंग काफी कम आई है. इस बार लोग शेयरिंग में ही नाव को बुक कर रहे हैं. हालांकि, लोगों में देव दीपावली को लेकर उत्साह काफी है. इसी के मद्देनजर उनकी ओर से भी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

नाविक मकालू साहनी ने कहा कि उनकी हर साल देव दीपावली को लेकर सभी जरूरी तैयारी रहती है. इस दौरान वह यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हैं. इस बार देव दीपावली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और अधिकतर नावों की भी बुकिंग हो गई है.

देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के 84 घाटों पर 17 लाख दीपक जलाए जाने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा आतिशबाजी और लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को लेकर भी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

एफएम/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now