बीजिंग, 14 नवंबर . चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार गुरुवार को सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर चीन ने सीजी-4बी याओ-53 राकेट से महासागरीय लवणता अन्वेषण उपग्रह का प्रक्षेपण किया. उपग्रह सफलतापूर्वक निश्चित कक्षा में प्रवेश हुआ. प्रक्षेपण का मिशन सफल रहा.
बताया जाता है कि महासागरीय लवणता अन्वेषण उपग्रह राष्ट्रीय नागरिक अंतरिक्ष बुनियादी संस्थापनों में वैज्ञानिक अनुसंधान उपग्रह है. उपग्रह में सिंथेटिक एपर्चर रेडियोमीटर और सक्रिय व निष्क्रिय डिटेक्टर आदि ले जाते हैं. इससे उच्च परिशुद्धता वाली वैश्विक महासागरीय लवणता का पता लगाने की चीन की क्षमता उन्नत होगी और समुद्री गतिशील पर्यावरण के तत्व के डेटा पता लगाने की क्षमता भी उन्नत होगी.
इसके साथ, महासागरीय लवणता अन्वेषण उपग्रह के जरिए समुद्री पर्यावरण के पूर्वानुमान, समुद्री पारिस्थितिक पूर्वानुमान, जल चक्र निगरानी, अल्पकालिक जलवायु पूर्वानुमान और वैश्विक जलवायु परिवर्तन अनुसंधान से जुड़े कार्य बढ़ाया जाएगा. गौरतलब है कि यह छांगचंग श्रृंखला राकेट का 545वां प्रक्षेपण है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
हॉलीवुड डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं 'हाउसफुल 5' अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा, बोलीं- 'सपने सच होते हैं'
एपेक : एक साथ विश्व चुनौतियों का मुकाबला करें
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में गेराल्ड कोएत्ज़ी पर लगा सकती है दांव
नवाबों पर चुप्पी, लेकिन राजा-महाराजाओं के प्रति नफरत: संविधान की बात करने वाले 'युवराज' राहुल गाँधी को क्यों पढ़ना चाहिए 'कॉन्ग्रेस-पुलिस-हत्या' वाला इतिहास
धमतरी जिले में समर्थन मूल्य में पहले दिन 65548 क्विंटल धान की हुई खरीद