Top News
Next Story
NewsPoint

सोरेन सरकार ने झारखंड की खनिज संपदा को लूटने का किया काम : हिमंता बिस्वा शर्मा

Send Push

राजमहल, 14 नवंबर . झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल प्रचार में जुटे हुए हैं.

तमाम स्टार प्रचारक क्षेत्र में लगातार दौरा कर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में साहिबगंज के उधवा में राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा के पक्ष में भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान हिमंता बिस्वा शर्मा ने राज्य में भाजपा सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार इस महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकना है और भाजपा को मौका देना है.

हेमंत सोरेन की सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सिर्फ राज्य की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है. साथ ही पूरे संथाल परगना में अवैध तरीके से बांग्लादेशियों को घुसपैठ कराकर इस क्षेत्र की डेमोग्राफी को बदलने का काम किया गया.

उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में आदिवासियों की दिन पर दिन घटती जनसंख्या के लिए हेमंत सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य खनिज संपदा से परिपूर्ण है. इस राज्य की दुर्दशा की जिम्मेदार सोरेन सरकार है. हेमंत सोरेन ने राज्य को लूटने का काम किया है. उन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई से अपना और अपने करीबी लोगों की तिजोरी को भरा है. जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. झारखंड में पांच वर्षों के बाद भाजपा एक फिर प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है.

झारखंड में दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान होने हैं. जबकि, नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी.

एकेएस/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now