Top News
Next Story
NewsPoint

बरनाला उपचुनाव के साथ हो जाएगा आम आदमी पार्टी का समापन : अमरिंदर सिंह

Send Push

बरनाला, 16 नवंबर . पंजाब की बरनाला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार जारी है. इसी के चलते पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वडिंग ने शनिवार को पार्टी प्रत्याशी कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल और सुखबीर बादल को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बरनाला उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का समापन समारोह भी हो जाएगा.

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वडिंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बरनाला और संगरूर में ही आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ था और बरनाला उपचुनाव में लोग कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी का समापन समारोह भी बरनाला उपचुनाव में हो जाएगा.”

उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को 3 साल हो चुके हैं और इस दौरान अरविंद केजरीवाल पंजाब के कोने-कोने में गए, लेकिन इन तीन सालों में उन्होंने किसी भी क्षेत्र की खबर नहीं ली. अब जब उपचुनाव आया है तो केजरीवाल यहां प्रचार कर रहे हैं. उन्हें चुनाव आते ही पंजाब और उसका हर एक क्षेत्र याद आ जाता है. इस उपचुनाव में लोग आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से नकार चुके हैं.”

अमरिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे को लेकर उन पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “जब बादल से उनकी पार्टी की कोर कमेटी ने इस्तीफा मांगा उन्होंने तब तो नहीं दिया. मुझे ऐसा लगता है कि सुखबीर सिंह बादल कहीं भाजपा में शामिल न हो जाएं. ये तो वहीं बात हो गई जो 2020 में हरसिमरत कौर के साथ हुई थी. जब केंद्र सरकार ने काले कानून बनाए तो हरसिमरत कौर बादल ने उसका समर्थन किया, लेकिन बाद में किसानों के रोष को देखते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया.”

एफएम/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now