लखनऊ, 13 नवंबर . बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने से खास बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम स्वागत करते हैं, जो लोग भाईचारा और प्यार चाहते हैं, वो इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं.
अजय राय ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का हम सब स्वागत और अभिनंदन करते हैं. इस देश और प्रदेश में जो लोग भाईचारे को चाहते हैं, वो सब आज के फैसले पर खुश हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सीएम योगी के जंगलराज पर ब्रेक लगाया है और निश्चित तौर पर यहां कोई नियम-कानून नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश में जंगलराज है और सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाई है और यहां तक कहा है कि जो अधिकारी इसमें शामिल रहे हैं, उनसे पैसा वसूला जाए और सरकार पीड़ितों को मुआवज़ा दे.”
अजय राय ने सीएम योगी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “सीएम योगी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए गलत बात बोली है. मैं इतना ही कहूंगा कि खड़गे एक मजबूत और एक बहादुर नेता हैं, जिन्होंने इस देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया है. सीएम योगी जो भी आरोप लगा रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.”
उन्होंने यूपी में जारी पोस्टर वार को लेकर भी भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “लूट तो पूरी तरीके से भाजपा में चल रही है. इनके एक पूर्व मंत्री मोती सिंह ने खुलेआम मीटिंग में कहा था कि तहसील, ब्लॉक और थाने सब बिके हुए हैं और सभी जगह लूट चल रही है. ये बात इनके लोगों ने ही कही है. भाजपा की सरकार में लूटतंत्र और जंगलराज चल रहा है.”
–
एफएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
सीरिया पर इजरायल का हवाई हमला, 15 मरे: 16 घायल, इजरायल ने कहा- उसने इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया
Government scheme: केन्द्र सरकार ने शादीशुदा कपल के लिए कर दिया है हर महीने 45 हजार रुपए की पेंशन पाने का इंतजाम, बस करना होगा ऐसा
सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर: सोने की तरह चमकेगी कुछ राशियों की किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, सूर्य के शुभ प्रभाव पाने के लिए 12 राशियों के उपाय
'भैंस की पूंछ...'- Bigg Boss 18 में टाइम गॉड रजत दलाल से भिड़ गईं चाहत पांडे, गुरूर चूर कर दिखाई औकात
कई घंटे बाद हीरे की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य