टोक्यो, 14 नवंबर . मध्य जापान के ताकाहामा परमाणु संयंत्र के एक रिएक्टर ने गुरुवार को अपने संचालन के 50 वर्ष पूरे कर लिए. यह देश का ऐसा पहला रिएक्टर है, जिसने यह उपलब्धि हासिल की.
फुकुई जंक्शन में स्थित है यह फैसिलिटी नंबर 1 रिएक्टर देश का सबसे पुराना चालू ‘परमाणु ऊर्जा रिएक्टर’ है.
नवंबर 1974 में देश के आठवें वाणिज्यिक रिएक्टर के रूप में इसका कमर्शियल संचालन शुरू हुआ. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी पुराने रिएक्टर बंद कर दिए गए हैं.
पिछले महीने, जापान के परमाणु विनियमन प्राधिकरण (एनआरए) ने संयंत्र में सुरक्षा नियमों में बदलाव को मंजूरी दे दी, जिससे ताकाहामा नंबर 1 रिएक्टर को 50 साल से अधिक समय तक संचालित करने की अनुमति मिल गई.
ऑपरेटर, ‘कंसाई इलेक्ट्रिक पावर कंपनी’ ने तकनीकी मूल्यांकन करने और दीर्घकालिक सुविधा प्रबंधन नीति तैयार करने के बाद, संयंत्र को अगले 10 वर्षों तक संचालित करने के लिए पिछले वर्ष नवंबर में एनआरए को आवेदन दिया था.
जापान में रिएक्टरों को 60 साल तक काम करने की अनुमति है. पिछले साल मई में कानून में संशोधन किया गया था, ताकि उन्हें उस सीमा से आगे भी काम करने की अनुमति दी जा सके. इसके लिए निरीक्षण में लगने वाले समय और अन्य अवधियों को कुल सर्विस लाइफ की गणना करते समय शामिल नहीं किया जाता.
इससे पहले जापान की तोहोकू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने बुधवार को बताया कि न्यूक्लियर पावर प्लांट के यूनिट-2 के रिएक्टर को फिर से शुरू कर दिया गया. तकनीकी समस्या के कारण इसे अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 29 अक्टूबर को इस रिएक्टर को दोबारा शुरू किया गया था. 2011 के भूकंप के बाद यह पहली बार था रिएक्शन शुरू हुआ था लेकिन इस महीने की शुरुआत में तकनीकी खराबी के कारण इसे बंद करना पड़ा.
कंपनी के अनुसार, इस रिएक्टर में आई समस्या का कारण पाइपिंग सिस्टम में एक ढीला नट था. निरीक्षण पूरा करने के बाद रिएक्टर को बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे फिर से शुरू किया गया.
–
एससीएच
The post first appeared on .
You may also like
PSU कपनियां पर यूं ही गर्व नहीं कर रही है नरेंद्र मोदी सरकार, जान लीजिए बीते नौ साल में कितनी हुई तरक्की
15 नवम्बर से शुरू हो रहा हैं इन राशियो का शुभ समय
बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू, 5 वीं तक के सभी स्कूल बंद; जानिए CM आतिशी ने और क्या बताया
IND vs SA: संजू सैमसन दा मैच में ही 'हीरो से बने जीरो', करियर पर लग गया ये बदनुमा 'दाग', शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
नाला विधानसभा चुनाव: बागी नेता बिगाड़ सकते हैं BJP-JMM का खेल! नाराज नेताओं की चुप्पी से बढ़ी हलचल