टोरंटो, 4 नवंबर . पीपुल्स पार्टी ऑफ कनाडा (पीपीसी) के नेता मैक्सिम बर्नियर ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिरों और भक्तों पर हाल ही में हुए हमले पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विपक्षी नेताओं जगमीत सिंह और पियरे पोलीवरे की प्रतिक्रिया की आलोचना की.
बर्नियर ने आरोप लगाया कि नेताओं ने हमलावरों को ‘खालिस्तानियों’ के रूप में पहचानने से परहेज किया, क्योंकि उन्हें अपने वोटर बेस को बचाने की चिंता थी.
एक्स पर बात करते हुए, बर्नियर ने पोस्ट किया, ‘क्या आप मेरे ट्वीट और तीन स्थापित पार्टी नेताओं के ट्वीट के बीच अंतर देख सकते हैं?’ उन्होंने तीनों नेताओं की निंदा करते हुए उन्हें ‘कायर’ बताया.
बर्नियर ने कहा, “इनमें से कोई भी कायर उन खालिस्तानियों का नाम लेने की हिम्मत नहीं करता जो हिंसा कर रहे हैं. वे कुछ मतदाताओं को नाराज करने से डरते हैं, भले ही खालिस्तानी समर्थक सिख कनाडाई लोगों का अल्पसंख्यक वर्ग हैं.”
पीपीसी नेता ने सोशल मीडिया पोस्ट पर स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा, “यह आत्मसंतुष्टि बताती है कि इस देश में खालिस्तानी चरमपंथ क्यों बढ़ता जा रहा है.”
बर्नियर ने यह आलोचना ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के पास हुए हुए हमले को लेकर की. कथित तौर पर खालिस्तानी समूहों से जुड़े लोगों ने यहां भक्तों को निशाना बनाया था. मंदिर के बाहर पुलिस तैनात थी, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इससे पहले, बर्नियर ने कथित हमले का एक वीडियो एक्स पर भी शेयर किया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “खालिस्तानी सिख ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला कर रहे हैं. हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि विविधता ही हमारी ताकत है!!!”
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
BCCI लेगा कड़ा एक्शन, विराट, रोहित समेत इन चार दिग्गज खिलाड़ियों का करियर होगा खत्म
भारत पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत स्पेशल : रचिन रविंद्र
दीपावली के बाद अपनी थकान उतार रहे हैं फिल्म मेकर करण जौहर
खुशखबरी! भारत में शुरू हुई New Maruti Dezire की बुकिंग, सिर्फ इतने रूपए में बुक कर सकते है ये मोस्ट अवेटेड कार
Baby John का मोस्ट अवेटेड टीजर हुआ लॉन्च, खाकी वर्दी में Varun Dhawan का खतरनाक एक्शन देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे