Top News
Next Story
NewsPoint

चीन में दूसरा 'ग्लोबल साउथ' थिंक टैंक संवाद आयोजित

Send Push

बीजिंग, 14 नवंबर . दूसरा ‘ग्लोबल साउथ’ थिंक टैंक संवाद च्यांगसू प्रांत की राजधानी नानचिंग में गुरुवार को आयोजित किया गया, जिसकी थीम ‘ग्लोबल साउथ : समानता, खुलापन, सहयोग’ है. संवाद की मेजबानी सीपीसी केंद्रीय समिति के अंतर्राष्ट्रीय विभाग, सीपीसी च्यांगसू प्रांतीय समिति और ब्रिक्स थिंक टैंक सहयोग के लिए चीनी परिषद द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी, जिसमें 100 से अधिक देशों के 400 से अधिक चीनी और विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

सीपीसी केंद्रीय समिति के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के प्रधान ल्यू च्येनछाओ ने कहा कि इस संवाद के आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा ‘ब्रिक्स +’ शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत महत्वपूर्ण पहल के कार्यान्वयन करना और आधिकारिक तौर पर ‘ग्लोबल साउथ’ थिंक टैंक गठबंधन की स्थापना करना है.

उन्होंने कहा कि चीन ‘ग्लोबल साउथ’ देशों के साथ मिलकर स्वतंत्रता, एकजुटता, पारस्परिक सहायता, निष्पक्षता, न्याय, खुलेपन और समावेशिता की ‘ग्लोबल साउथ’ भावना का पालन करते हुए ‘ग्लोबल साउथ’ देशों के साझा भविष्य वाले समुदाय की स्थापना करना चाहता है. थिंक टैंक गठबंधन अपना अनूठा लाभ उठाते हुए ‘ग्लोबल साउथ’ देशों के एक साथ आगे बढ़ने के लिए और अधिक बुद्धि का योगदान देगा.

संवाद में प्रतिभागियों ने कहा कि थिंक टैंक गठबंधन की स्थापना ‘ग्लोबल साउथ’ देशों के बीच आदान-प्रदान, संवाद, एकता और सहयोग के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है. वे चीन के साथ मिलकर तीन वैश्विक पहलों का कार्यान्वयन करना और मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देना चाहता है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now