नई दिल्ली, 14 नवंबर . आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के साथ अपने शानदार सीजन के बाद, मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर आशुतोष शर्मा नए सीजन और मेगा नीलामी को लेकर उत्साहित हैं.
पिछले साल आईपीएल में डेब्यू करने वाले आशुतोष ने पंजाब किंग्स के लिए 11 मैच खेले. उन्होंने लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने के लिए कई धमाकेदार पारियां भी खेलीं.
उन्होंने सीजन में 167.26 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए, जिसमें 15 सिक्स और 10 चौके शामिल हैं. सीजन की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुल्लांपुर में आई, जब उन्होंने 28 गेंदों में 7 सिक्स और दो चौकों की मदद से 61 रन बनाए.
पंजाब किंग्स के साथ 26 वर्षीय आशुतोष ने अच्छी यादें संजोई हैं और फ्रेंचाइजी के साथ अपने दिनों का भरपूर आनंद लिया है.
आशुतोष ने के साथ बातचीत में कहा, “पंजाब किंग्स के साथ यह एक बहुत अच्छी यात्रा थी. सीईओ और प्रबंधन सहित उन्होंने मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया. मैंने पंजाब किंग्स में अपने दिनों का भरपूर लुत्फ उठाया.”
मेगा नीलामी से पहले आईपीएल 2024 की तालिका में नौवें स्थान पर रहने वाली पंजाब किंग्स ने केवल दो खिलाड़ियों – शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को बरकरार रखा है. इस टीम का फोकस ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स के साथ एक ठोस टीम बनाने पर है.
ये युवा स्टार अपने शानदार सीजन के बाद मेगा नीलामी के लिए उत्साहित हैं और नई टीम के साथ अपनी फॉर्म और लय को जारी रखने के लिए बेताब.
उन्होंने कहा, “पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मैं आगामी आईपीएल नीलामी के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह मेरे लिए जल्द ही भारत के लिए खेलने का एक बहुत अच्छा मंच है. घरेलू क्रिकेट में भी जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं.”
–
एएमजे/आरआर
The post first appeared on .
You may also like
पंजाब किंग्स के साथ खेल का लुत्फ उठाने के बाद नए सफर के लिए बेताब आशुतोष शर्मा
कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जीतेगी : करन माहरा
महिमा चौधरी ने 4डी ओमिक्स इनोवेशंस का किया उद्घाटन, कैंसर का पता लगाने में मिलेगी मदद
नेपाल : चीन दौरे से पहले संसदीय समिति ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को किया तलब
कोरबा : सड़क किनारे से मड़वारानी मंदिर को हटाने पहुंचा पुलिस बल, तंबू लगाकर धरने पर बैठे ग्रामीण