नई दिल्ली, 12 नवम्बर . अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के बाद वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. नबी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के समापन के बाद प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का अवॉर्ड लेने के दौरान अपनी योजना के बारे में बताया.
नबी ने तीसरे वनडे के बाद होम ब्रॉडकास्टर से कहा, “पिछले वर्ल्ड कप के बाद मैंने ख़ुद को रिटायर मान लिया था लेकिन फिर हमने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वालिफ़ाई किया. तब मुझे महसूस हुआ कि अगर मैं यह टूर्नामेंट खेलूं तो अच्छा रहेगा.”
ऐसे क़यास लगाए जा रहे हैं कि नबी ने संन्यास के बारे में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) को बता दिया है और वह टी20 खेलना जारी रखेंगे. नबी ने इस प्रारूप में कुल 167 मैच खेले हैं और वह अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं. वर्तमान समय में वह आईसीसी रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर भी हैं.
नबी ने 2009 में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 3600 रन बनाए हैं. नबी अफ़ग़ानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. 27.48 की औसत से उनके नाम इस प्रारूप में 17 अर्धशतक और 2 शतक हैं. उन्होंने 32.47 की औसत से 172 विकेट भी चटकाए हैं और वह अफ़ग़ानिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर भी हैं.
अफ़ग़ानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेने जा रहा है. चूंकि वे पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में छठे स्थान पर थे इसलिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी में प्रवेश मिला. वनडे वर्ल्ड कप में शीर्ष सात में रहने वाली टीमें और मेज़बान पाकिस्तान आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं.
तीनों प्रारूप में अफ़ग़ानिस्तान के नियमित विकास में नबी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वह 2015 वनडे वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान थे और 2019 और 2023 में वह टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने 2019 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ी कांग्रेस : हर्ष मल्होत्रा
ट्यूनीशिया : मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
Travel: भारत की ये 5 जगहें हैं परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन, पार्टनर हो जाएगा खुश
जनजातीय गौरव दिवस पर प्रस्तुति देने अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, तेलंगाना, राजस्थान और सिक्किम के आदिवासी नर्तक दल रायपुर पहुँचे
कर्तव्य पर लापरवाही के कारण वन क्षेत्र पाल से मांगा स्पष्टीकरण