मुंबई, 4 नवंबर . हाल ही में अपने परिवार के साथ दीपावली पर शानदार पल बिताने के बाद बॉलीवुड की बहुचर्चित हस्ती करण जौहर अपनी थकान मिटाने में लगे हैं.
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में पूल में रिलेक्स करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है.
इससे पहले करण जौहर ने अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की रिलीज के 12 साल पूरे होने का जश्न मनाया. उन्होंंने अपनी इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में फिल्म से हटाए गए एक दृश्य को दिखाते हुए एक रील को फिर से शेयर किया.
इस दृश्य में दिखाया गया है कि आलिया भट्ट का किरदार वरुण धवन के पास जाता है और उनसे सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार की दादी के लिए दुख व्यक्त करने के लिए कहता है. इसके बाद वरुण उसे बताते हैं कि फिल्म में सिड की दादी अभी भी जीवित हैं. बाद में वरुण और सिड के किरदार आलिया के किरदार की हरकतों पर हंसते हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर एक टीन स्पोर्ट्स रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो करण जौहर द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.
इस फिल्म से सिद्धार्थ, आलिया और वरुण ने अपना डेब्यू किया था. इसमें ऋषि कपूर, सना सईद, रोनित रॉय, साहिल आनंद, राम कपूर और फरीदा जलाल भी हैं. इसका संगीत विशाल-शेखर ने तैयार किया है. सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग को अयानंका बोस और दीपा भाटिया ने संभाला था. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ 19 अक्टूबर 2012 को पूरे भारत में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का बेहद प्यार मिला.
इससे पहले करण और अभिनेत्री निर्देशक दिव्या खोसला के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी, क्योंकि दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट पर करण के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित अपनी ही फिल्म ‘जिगरा’ के टिकट खरीदने का आरोप लगाया था.
–
एमकेएस/एएस
The post first appeared on .
You may also like
मैं कनाडा में हिंदू श्रद्धालुओं पर हुए हमले का खंडन करता हूं : स्वामी चिदानन्द सरस्वती
यूपी कैबिनेट में 27 प्रस्तावों को मंजूरी, महाविद्यालय में न्यूनतम तैनाती को पांच वर्ष से घटाकर किया तीन वर्ष
वक्फ विवाद: सीएम सिद्दारमैया ने कहा, 'भाजपा के डर से नोटिस वापस नहीं लिए गए'
चुनाव आयोग ने बदली उपचुनाव की तारीख, 14 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
'दृश्यम' स्टार तब्बू के 53वें जन्मदिन पर करीना कपूर-जैकी श्रॉफ समेत अन्य सितारों ने किया विश