Top News
Next Story
NewsPoint

कांग्रेस 'बांटो और काटो' की राजनीति कर रही है : अरुण साव

Send Push

रायपुर, 11 नवंबर . छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के दावे को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “कांग्रेस ने मुंगेरी लाल के हसीन सपने विधानसभा चुनाव में भी देखे थे. विधानसभा चुनाव में उन्होंने ’75 पार’ का नारा दिया था और लोकसभा में वही बात दोहराई थी, लेकिन जनता ने उनके दावों की पोल खोलकर रख दी. मैं यही कहूंगा कि रायपुर दक्षिण की जनता भी कांग्रेस को उपचुनाव में जवाब देगी. यहां सिर्फ कमल खिलेगा. ऐतिहासिक वोटों के साथ भाजपा जीत दर्ज करेगी.”

अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस सिर्फ ‘बांटो और काटो’ की राजनीति कर रही है. उसी के खिलाफ जनता को जागरूक करने और एक रहने का आह्वान किया जा रहा है.”

उन्होंने भूपेश बघेल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “जिसने अपने शासनकाल में किसानों के साथ अन्याय किया है, उनके मुंह से कोई बात शोभा नहीं देती है. हमारी सरकार किसानों की तरक्की और बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है. हमने कहा कि 2,100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदेंगे और ऐसा हमने करके भी दिखाया है. भूपेश बघेल ने सिर्फ किसानों की जेब पर डाका डालने का काम किया है. चार किस्तों में पैसा दिया और चौथी किस्त में कटौती कर दी.”

छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस पर एक पदयात्रा निकाली जाएगी. डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी, उनके जीवन से जनता को प्रेरणा मिले, यही हमारा उद्देश्य है और इसी के उपलक्ष्य में इसका आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार लगातार आतंकवाद के खात्मे के लिए काम कर रही है. आतंकी बौखलाहट में ऐसा काम करते हैं. जम्मू-कश्मीर को बहुत जल्द ही आतंकवाद से मुक्ति मिलेगी. पूरी तरह से देश में आतंकवाद को खत्म किया जाएगा.

एफएम/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now