लखनऊ, 5 नवंबर . कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को एयरपोर्ट पहुंचे. इस मौके उन्होंने कई कार्यकर्ताओं से चलते चलते मुलाकात की. इसके बाद वह सीधे रायबरेली निकल गए. इस दौरान उन्होंने रास्ते में हनुमान मंदिर के दर्शन पूजन किए.
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया. इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके. रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है.
रायबरेली आते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की. आगे हरचंदपुर में कार्यकर्ता भी राहुल गांधी से भेंट की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. इसके बाद उनका काफिला सीधे डिग्री कॉलेज में रुका. यहां उन्होंने नगर पालिका की ओर से बनी कलाकृतियों का लोकार्पण किया. फिर दिशा की मीटिंग में शामिल होने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन पहुंचे.
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी. चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं. वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं.
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं. वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे.
–
विकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
US Election: जीत के बाद सबसे पहले क्या खाएंगे फूडी Donald Trump, ये चीजें खाना है सबसे ज्यादा पसंद
मुडा घोटाला: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ प्रदर्शन
मुडा मामला: सीएम सिद्दारमैया ने कहा, 'मैंने अधिकारियों के सभी सवालों के जवाब दिए', सच की जीत होगी
अनुपम खेर मेरे लिए 'अभिनय की एक संस्था': सूरज बड़जात्या
विदिशा में बिजली से परेशान किसान अफसरों के सामने दंडवत