नई दिल्ली, 18 नवंबर . कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भाजपा और आरएसएस की तुलना “जहर” से की और उन्हें भारत में “राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक” बताया. महाराष्ट्र के सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने अपने भाषण में “जहरीले सांप को मारने” की उपमा का इस्तेमाल किया. जिसको लेकर भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं. अगर कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में सरकार में आती है तो हिंदुओं की जान को खतरा है. आरएसएस के खिलाफ लोगों को महाराष्ट्र में भड़काना, झारखंड में भड़काना यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी की सोच घोर हिंदू विरोध की है. यह वही सोच है जो 26/11 में पाकिस्तान के आतंकवादी हमले को आरएसएस की साजिश कहती है. इस सोच का हमें कड़ा विरोध करना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा कि, “हमें आज समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी आतंक समर्थक है और महाराष्ट्र व झारखंड के अंदर अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार आती है तो हिंदू खतरे में आ जाएगा. जितने भी लोग कांग्रेस पार्टी को समर्थन नहीं करेंगे, जो हिंदुत्व के विचारधारा में विश्वास रखेंगे, कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ लोगों को भड़का सकती है. यह हिंसा का खुला आह्वान है. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”
दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था “अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह है भाजपा और आरएसएस. वे जहर की तरह हैं. अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति (जिसे काटा गया है) मर जाता है. ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा कि यह विधानसभा का चुनाव है, देश के प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं. इसके बावजूद पीएम मोदी लगातार चुनावी रैली करने में व्यस्त हैं. पीएम मोदी की “सत्ता की प्यास” अभी शांत नहीं हुई है.
–
एकेएस/एएस
The post first appeared on .
You may also like
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद
IPL 2025: एक हजार कमा घर खर्च चलाने वाले शाकिब भी आईपीएल की नीलामी लिस्ट में शामिल, जान लेंगे बेस प्राइस तो....
Pak vs Aus: आज टूटेगा क्रिस गेल का विश्व रिकॉर्ड! बाबर आजम के पास है मौका
ब्रेसवेल पाए गए कोकीन पॉज़ीटिव, कीवी क्रिकेटर पर लगा 1 साल का बैन
11 साल नौकरी, 14 साल सजा... व्यापमं मामले में सबूत कम पड़े तो कोर्ट ने 10 साल पुरानी कॉपियां ढूंढकर ठोका आरक्षक पर फाइन