बीजिंग, 7 नवंबर . 7वें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) के दौरान ‘व्यापार डिजिटलीकरण और सीमा पार ई-कॉमर्स विकास मंच-2024’ शांगहाई में आयोजित हुआ, जिसमें होंगछ्याओ डिजिटल व्यापार उद्योग गठबंधन की आधिकारिक तौर पर स्थापना की गई.
इस गठबंधन में पहले चरण के 52 सदस्य शामिल हैं, जो यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा डिजिटल प्रौद्योगिकी व्यापार, डिजिटल सेवा व्यापार, डिजिटल उत्पाद व्यापार, डेटा व्यापार, सीमा पार ई-कॉमर्स आदि क्षेत्रों में अग्रणी कंपनियां, डिजिटल व्यापार से संबंधित व्यावसायिक सेवा संगठन, उद्योग संगठन और वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान आदि से संबंधित हैं.
भविष्य में यह गठबंधन सरकार-उद्यम सहयोग को बढ़ावा देने, कॉर्पोरेट सेवा क्षमताओं, औद्योगिक सशक्तीकरण और सामाजिक प्रभाव को बढ़ाने पर जोर देगा, और साथ ही, डिजिटल व्यापार उद्योग और क्रॉस-इंडस्ट्री प्रौद्योगिकी, बाजार, प्रतिभा, गतिविधियों आदि क्षेत्रों में संसाधनों के एकीकरण और साझाकरण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा.
इसके अलावा, गठबंधन सदस्यों को अपनी उद्योग की अग्रणी भूमिका और औद्योगिक लाभों को पूरा करने, डिजिटल व्यापार उद्यम विकास केंद्र की स्थापना करने और डिजिटल व्यापार संवर्धन केंद्र बनाने का समर्थन करेगा. साथ ही, उद्योग अनुसंधान रिपोर्ट, उद्योग सूचकांक, श्वेत पत्र आदि प्रकाशित करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए हमेशा सनातन के खिलाफ काम किया : अनुराग ठाकुर
आईआईटी कानपुर ने की आईआरएस 24 के तीसरे संस्करण की मेजबानी
हिमाचल के पैंतरे चल कर अब झारखंड के लोगों को ठगने तैयारी में इंडी गठबंधन : जयराम ठाकुर
वेद मंत्रों की ध्वनी के बीच श्रीरामार्चा महायज्ञ का भव्य पूजन आरंभ
भवारना थाने में दर्ज शिकायत को लेकर आरोपित के पक्ष में उतरे स्थानीय लोग, एएसपी को सौंपा ज्ञापन