नई दिल्ली, 4 नवंबर . भारतीय वायुसेना का एक मिग विमान सोमवार को क्रैश हो गया. यह विमान दुर्घटना, सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई. हालांकि, दुर्घटना के दौरान पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे.
वहीं, दुर्घटना किन कारणों से हुई, इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस संदर्भ में आधिकारिक जानकारी देते हुए इंडियन एयर फोर्स ने बताया, “भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 विमान सोमवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे. पायलट ने विमान से निकलने से पहले सूझबूझ दिखाते हुए यह सुनिश्चित किया कि इस विमान हादसे के कारण जमीन पर जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान न हो. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं.”
विमान क्रैश होने के समय उसमें 2 पायलट मौजूद थे. पायलट व को-पायलट दोनों ने आग लगने के कुछ ही सेकेंड बाद एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर लिया. विमान से निकलने के बाद इंडियन एयर फोर्स के इन दोनों पायलटों ने करीब 2 किलोमीटर दूर पैराशूट के जरिए लैंडिग की. यह हादसा आगरा के कागारौल इलाके में सोनिगा गांव के पास हुआ. यहां सोमवार दोपहर विमान में तकनीकी खराबी आ गई. जब विमान क्रैश होने लगा तो उसमें मौजूद पायलट ने सूझबूझ दिखाई और इसके कारण विमान खाली खेत में जाकर गिरा.
बताया जा रहा है कि जमीन पर गिरते ही भारतीय वायु सेना के विमान में आग लग गई. विमान में लगी आग काफी तेजी से फैली, हालांकि वायु सेना ने यह पुष्टि की है कि इस हादसे में किसी के भी जीवन की हानि नहीं हुई है.
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के इस मिग-29 लड़ाकू विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी. यह विमान एक सामान्य अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ. घटनास्थल पर जलते हुए फाइटर जेट देख जल्द ही स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.
पिछले दो महीने में मिग-29 एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले इसी वर्ष सितंबर में रूटीन फ्लाइंग के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई थी. इस तकनीकी खराबी के बाद विमान क्रैश हो गया था. यह हादसा रात के वक्त हुआ था. इस विमान हादसे के दौरान भी पायलट समय पर इजेक्ट करने में सफल रहा, जिससे पायलट की जान बच गई.
–
जीसीबी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Best US City for Students: अमेरिका में पढ़ने के लिए कौन सा शहर सबसे बेस्ट, कहां कितना है खाने-रहने का खर्चा?
04 नवम्बर 2024 राशिफल, इन राशि वालों की किस्मत चमकेगी
Bihar Teacher Transfer: बिहार के टीचरों के लिए गुड न्यूज, परसों से ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया
मैंने दुष्कर्म हत्या नहीं की, सरकार ने साजिश के तहत मुझे फंसाया है, चार्ज गठन के बाद बोला संजय
भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करने वाले पाकिस्तानी युवक काे बीएसएफ ने पकड़ा